तीसरे दिन भी डेंगू के निशाने पर रहा पौड़ी गढ़वाल, सबसे ज्यादा 34 मरीज मिले, उत्तराखंड में 91 नए केस , आंकड़ा पहुंचा 2140
अब तक प्रदेश में डेंगू से हो चुकी 14 की मौत
देहरादून में 17 केस आए सामने, आंकडा पहुंचा 876
एस.आलम अंसारी
देहरादून। उत्तराखंड में डेंगू का असर कम होने का नाम नहीं ले रहा है । बड़ी संख्या में मरीज हर रोज सामने आ रहे हैं। शनिवार को प्रदेश में डेंगू के 91 नए मरीज मिले हैं । प्रदेश में मरीजों की संख्या बढ़कर 2140 हो गई है। प्रदेश में इस समय 426 डेंगू के एक्टिव केस हैं जबकि 1700 मरीज ठीक हो चुके हैं। शनिवार को तीसरे दिन भी पौडी गढवाल में सबसे ज्यादा डेंगू के 34 मरीज मिले हैं। प्रदेश में डेंगू से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। जिनमें 13 देहरादून और एक मरीज की मौत नैनीताल में हुई है।
देहरादून में 17 मरीज सामने आए हैं। अब तक देहरादून में सबसे ज्यादा डेंगू के 876 मरीज मिल चुके हैं।
प्रदेश के अन्य जनपदों पर नजर डालें तो उधम सिंह नगर में 2 , हरिद्वार में 12 ,नैनीताल में 13, चंपावत में 5 और रुद्रप्रयाग में आठ मरीज मिले हैं।अब तक हरिद्वार में
372, नैनीताल में 352, पौड़ी गढ़वाल में 353 ,उधम सिंह नगर में 63, अल्मोड़ा में 9, बागेश्वर में 10, ,चमोली में 44, टिहरी गढ़वाल में 17 ,चंपावत में 30, रुद्रप्रयाग में 14 मरीज मिल चुके हैं।
प्रदेश में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 2140 हो गई है। जनपद देहरादून में डेंगू के 17 केस पॉजिटिव पाए गए हैं। इन सभी मरीजों को चिकित्सालयों में उपचार के लिए भर्ती किया गया है ।
कुल 1269 सैंपल लिए गए। अब तक जनपद में 13 लोगों की जान डेंगू के कारण जा चुकी है। वहीं अब तक देहरादून जनपद में डेंगू के 876 मरीज मिले हैं उनमें से 764 ठीक हो चुके हैं।देहरादून जनपद में डेंगू के 52 एक्टिव केस अलग-अलग अस्पतालों और घरों में 47 मरीज का इलाज चल रहा है ।
डेंगू कंट्रोल रूम से कॉल पर लें मदद
डेंगू से संबंधित किसी भी सहायता के लिए संचालित डेंगू कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 1800 180 2525 पर कॉल कर सकते हैं। कंट्रोल रूम द्वारा वर्तमान में चिकित्सालयों में बेड की उपलब्धता, रक्त-प्लेटलेट्स की उपलब्धता, चिकित्सकीय सलाह, फॉगिंग के लिए अनुरोध तथा चिकित्सालयों द्वारा डेंगू के उपचार व जांच में मानक से अधिक शुल्क लेने की शिकायत की जा सकती है।