उत्तराखण्डदेहरादून

राजधानी की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए एसएसपी ने आमजन से मांगे सुझाव, 3 दिन के अंदर ट्रैफिक पुलिस के फेसबुक पेज और व्हाट्सएप नंबर पर दे सकते हैं सुझाव

देहरादून।राजधानी की यातायात व्यवस्था को अच्छी किए जाने के संबंध में दून पुलिस ने आमजन से समस्याओं/सुझावों को साझा करने के लिए  अपील की है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि जनपद देहरादून में वाहनों की संख्या की अधिकता व विभिन्न स्थानों पर चल रहे निर्माण कार्यों के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। यातायात समस्याओं के तात्कालिक समाधान तथा वर्तमान में चल रहे निर्माण कार्यों के ममद्देनजर  यातायात व्यवस्था में प्रभावी सुधार  के लिए पुलिस अधीक्षक यातायात सर्वेश पंवार ने सभी यातायता कर्मियों से उनकी ड्यूटी के दौरान आ रही समस्याओं का आंकलन व मीडियाकर्मियों, व्यापारीगण, जन प्रभुत्व तथा आम जनमानस से उनके कार्य क्षेत्र के आस-पास ऐसे छोटे-छोटे सुझाव, जिन पर तात्कालिक रूप से समाधान कर यातायात व्यवस्था में सुधार लाया जा सकता है को तीन दिन के अन्दर यातायात पुलिस देहरादून के फेसबुक पेज पर अपलोड कर सकते हैं। यही नहीं व्हाट्सएप नंबर 7060982870 पर भी अपने सुझाव दे सकते हैं। जिससे दून की यातायात व्यवस्था सुचारू  हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button