World Tourism Day-2023 : पर्यटन मंत्री महाराज ने किया सर जॉर्ज एवरेस्ट कॉर्टाेग्राफी म्यूजियम का लोकार्पण, महान भारतीय पर्वतारोही राधानाथ सिकदर के नाम से जाना जायेगा हैलीपैड
मसूरी (देहरादून) । विश्व पर्यटन दिवस-2023 के उपलक्ष्य में राज्य में विभिन्न स्थानों पर पर्यटन विभाग की और से कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस वर्ष यूएनडब्ल्यूटीओ की और से विश्व पर्यटन दिवस की थीम ‘पर्यटन और हरित निवेश’ निर्धारित की गयी है।
सर जॉर्ज एवरेस्ट मसूरी में आयोजित कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कॉर्टाेग्राफी म्यूजियम का लोकार्पण करने के साथ-साथ जॉर्ज एवरेस्ट स्थित हैलीपैड को महान भारतीय पर्वतारोही राधानाथ सिकदर को समर्पित किया गया।
महाराज ने सर जॉर्ज एवरेस्ट व राधानाथ सिकदर की और से किये गये पर्वतारोहण व सर्वे के कार्यों की सरहाना करते हुए जॉर्ज एवरेस्ट कॉर्टाेग्राफी म्यूजियम को भारत के सभी महान पर्वतारोहियों को समर्पित किया। यह म्यूजियम अपने आप में एक अनूठा म्यूजियम है, जिसमें सर जॉज एवरेस्ट की और से किये गये महान त्रिकोणमितीय चाप सर्वेक्षण व भारतीय पर्वतारोहियों के विभिन्न हिमालयी चोटियों के सर्वे को दर्शाया गया है। साथ ही सर्वे में प्रयोग होने वाले विभिन्न उपकरणों की भी जानकारी म्यूजियम में दी गयी है ।
महाराज ने बताया कि विश्व पर्यटन दिवस-2023 के अवसर पर भारत सरकार की और से आयोजित सर्वाेत्तम पर्यटन ग्राम प्रतियोगिता के तहत पिथौरागढ़ स्थित सरमोली गांव को सर्वश्रेष्ठ पर्यटक गांव का पुरस्कार प्रदान किया गया। नगर पालिका परिषद मसूरी के अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने अपने सम्बोधन में मसूरी आने वाले पर्यटकों का इस संग्रहालय में स्वागत किया। आयोजन में मसूरी नगर पालिका अध्यक्ष श्री अनुज गुप्ता तथा श्री युगल किशोर पंत, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद् तथा होटल एवं होम स्टे एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
पैराग्लाइडिंग, हॉट एयर बैलूनिंग शो आयोजित
देहरादून। अल्मोडा में पर्यटन से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों में चित्रकला, निबंध, एमटीबी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पिथौरागढ़ में पर्यटकों के लिए पैराग्लाइडिंग, हॉट एयर बैलूनिंग शो के साथ ही रॉक क्लाइम्बिंग प्रतियोगिता, स्टार गेजिंग और राफ्टिंग का भी आयोजन किया गया। पिथौरागढ़ के लंदन फोर्ट में सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया। इस वर्ष चम्पावत जिले में राष्ट्रीय राफ्टिंग चैम्पियनशिप व एंगलिंग का तीन दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के साथ-साथ नेपाल की टीमें भी भाग ले रही हैं। उत्तरकाशी में ट्रैकिंग व माउंटेन बाइकिंग का आयोजन किया गया। पर्यटन व हरित निवेश पर एक सेमिनार भी आयोजित किया गया। टिहरी में
वृक्षारोपण, एमटीबी व ट्रैकिंग आदि कार्यक्रम आयोजित किये गये।