अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम, लोगों ने जमकर उठाया डांडिया और गरबा नृत्य का आनंद, प्रस्तुतियों पर जमकर झूमे युवा और महिलाएं
चित्रकला प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल रहे मौजूद, प्रदेश अध्यक्ष युवा लच्छु गुप्ता ने संभाली व्यवस्था
देहरादून। दीपावली महोत्सव के रूप में अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राम गोपाल गोयल ने कहा कि आप सभी को दिवाली और भैया दूज की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने भारी संख्या में हिस्सा लिया, इसमें तीन कैटिगरी 5 – 8 वर्ष, 9-12 वर्ष, तथा 13-15 वर्ष रखी गई। जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों की बनाई गई ड्राइंग का आकलन करते हुए निर्णायकों मंजूषा, विनीता एवं दीप्ति ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार घोषित किए। संस्था द्वारा विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, राजीव गर्ग, विधायक सविता कपूर, विधायक खजान दास, मेयर सुनील उनियाल गामा शामिल हुए।
कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा विभिन्न स्टॉल जिसमें कपड़े ज्वेलरी एवं खाने पीने से संबंधित स्टॉल महिलाओं द्वारा लगाए गए। वैश्य समाज की महिलाओं द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें समाज की महिला शक्ति को एक मंच देने की कोशिश भी की गई। जिसमें वह अपनी प्रतिभा दिखा सके और समाज में अपना स्थान बनाने में यह मंच कहीं ना कहीं उनके काम आए। कार्यक्रम में प्रशिक्षित कलाकारों द्वारा डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया गया, समारोह में आए हुए मेहमानों ने भी डांडियों में कलाकारों के साथ शामिल होकर नृत्य का आनंद लिया। जिसमें महिलाएं, बच्चों और बड़ों ने हर्षोल्लास के साथ हिस्सा लिया।
इस अवसर पर दीपक सिंगल प्रदेश महामंत्री, नितिन जैन प्रदेश कोषाध्यक्ष, कुलभूषण अग्रवा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, विवेक अग्रवाल प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, राहुल अग्रवाल, अशोक गुप्ता, रमेश गोयल, सुधीर गुप्ता प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, धन प्रकाश गोयल (मुख्य संरक्षक) रमेश अग्रवाल महानगर अध्यक्ष, नरेश अग्रवाल महानगर कोषाध्यक्ष, वैभव गर्ग महानगर कोषाध्यक्ष, लच्छु गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष युवा, मधु सचिन जैन, मीत अग्रवाल महानगर अध्यक्ष युवा आदि सहित बड़ी तादाद में लोग शामिल हुए।