मैक्सिको और फ्रैंकफर्ट के दौरे के अनुभवों को कृषि मंत्री जोशी ने किया साझा , कहा – उत्तराखंड में कृषि विपणन की सुविधाओं को विश्व स्तर का बनाया जाएगा , देहरादून में होगी बेहतर सुविधाओं वाली मंडी बनाने की कोशिश
हॉर्टिकल्चर और फ्लोरीकल्चर में उत्तराखंड में अपार संभावनाएं
प्रदेश से हॉर्टिकल्चर और फ्लोरीकल्चर के क्षेत्र में काम करने वाले किसानों के दल को भेजा जाएगा थाईलैंड और नीदरलैंड्
एस.आलम अंसारी
देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य को कृषि विपणन सेवाओं में विश्व के पटल पर उत्कृष्ठ स्थान प्रदान करने के उद्देश्य से कृषि मंत्री गणेश जोशी ने थोक बाजार के विश्व संघ (world union of wholesale markets) द्वारा कानकुन, मैक्सिको में 25 से 28 अक्टूबर 2023 तक “उपभोक्ताओं की अपेक्षानुरूप, थोक एवं फुटकर बाजार का आधुनीकरण” विषय पर आयोजित किये गये सम्मेलन में प्रतिभाग किया।
गुरुवार को विधानसभा स्थित सभा कक्ष में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कृषि मंत्री जोशी ने मेक्सिको और फ्रैंकफर्ट के भ्रमण के अपने अनुभव को साझा किया।
उन्होंने बताया कि जर्मनी के शहर फ्रैंकफर्ट में भी 30 अक्टूबर को फ्रैंकफुर्ट, जर्मनी के कृषि थोक बाजार का भ्रमण कर एवं विश्व स्तर की सुविधाओं का विश्लेषण किया गया ।
कृषि विपणन के लिए विश्व स्तर सुविधाओं के अनुभवों को उत्तराखण्ड राज्य में शीघ्र लागू कर उत्तराखण्ड राज्य में कृषि विपणन की सुविधाओं को विश्व स्तर का बनाया जायेगा । जोशी ने कहा कि 24 अक्टूबर को मैक्सिकों की सबसे बड़ी मंडी में से एक “सेंट्रल दा ऐबसटा” का भ्रमण किया । उन्हें बताया गया कि मंडी का कुल क्षेत्रफल 833 एकड़ है ,जो कि विश्व में उपलब्ध मार्केटों में सर्वाधिक क्षेत्रफल है। यहां पर प्रतिदिन 5 लाख लोग अपना व्यापार करने के लिए आते हैं तथा 60000 छोटी गाड़ियां व ट्रक इत्यादि प्रतिदिन इस मंडी में आते हैं। जोशी ने कहा कि इस मंडी में साफ सफाई की व्यवस्था भी लाजवाब है 10 टन कूड़ा मात्र 5 मिनट में डिस्पोज कर दिया जाता है। कृषि मंत्री जोशी ने कहा कि उन्होंने विस्तार से मेक्सिको के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की तथा उनसे यह भी अनुरोध किया गया कि अगर वह उत्तराखंड में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो उत्तराखंड में, दिसंबर 2023 में आयोजित होने वाली इन्वेस्टर्स समिट में उनके साथ पूर्ण सहयोग किया जायेगा ताकि देश एवं विदेश की मंडियों के मध्य व्यापार के लिए सुगम मार्ग प्रशस्त हो सके ।
कृषि विपणन के लिए विश्व स्तर सुविधाओं के अनुभवों को उत्तराखण्ड राज्य में शीघ्र लागू कर उत्तराखण्ड राज्य में कृषि विपणन की सुविधाओं को विश्व स्तर का बनाया जायेगा । उन्होंने कहा कि हॉर्टिकल्चर और फ्लोरीकल्चर में उत्तराखंड में बहुत सी संभावनाएं हैं, जिसे देखते हुए इस क्षेत्र में काम करने वाले किसानों को थाईलैंड और नीदरलैंड् के दौरे पर अध्ययन के लिए भेजा जाएगा। इन दोनों देशों में हॉर्टिकल्चर और फ्लोरीकल्चर के क्षेत्र में बेहतर कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि देहरादून में भी एक ऐसी मंडी बनाने की कोशिश रहेगी ,जहां किसानों को एक ही जगह सभी सुविधाएं मिले, हालांकि इसके लिए एक बड़े भूभाग की जरूरत होगी।
उधान प्रकरण में कहा, हाई कोर्ट के आदेश का पालन होगा, जो भी शामिल होगा बक्शा नहीं जाएगा
देहरादून। उत्तराखंड के कृषि मंत्री जोशी ने उधान विभाग के प्रकरण में हाई कोर्ट द्वारा सीबीआई जांच के आदेश करने के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा कि हाई कोर्ट के आदेश का पूरी तरह अनुपालन किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि उद्यान विभाग के प्रकरण में जो भी शामिल पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में धामी सरकार मतलब जीरो टॉलरेंस की सरकार चल रही है । कोई व्यक्ति कितना भी बड़ा क्यों ना हो उसे बक्शा नहीं जाएगा। सभी जानते हैं कि धामी सरकार ने नकल प्रकरण में कड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 80 लोगों को जेल भेजा है।