बडी कामयाबी: देहरादून में हुई रिलायंस ज्वेलरी शोरूम डकैती प्रकरण में बिहार गैंग के दो बदमाश पुलिस ने दबोचे, ट्रांजिट रिमांड लेकर पूछताछ के लिए दून लाया गया
पूछताछ के दौरान कई अहम तथ्य सामने आने की उम्मीद
एसएसपी पुलिस टीम के साथ बिहार में बदमाशों की तलाश के चलते दे रहे दबिश
देहरादून। राजधानी के राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वैलरी शोरूम मे हुई डकैती के मामले में दून पुलिस ने बिहार से दो बदमाशों को पकडा है। बिहार से पुलिस गिरफ़्त में आये दोनों बदमाशों का पुलिस ने कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड लेकर पूछताछ के लिए दून लाया गया है। जहां बदमाशों से पुलिस डकैती के खुलासे एवं लूट के सामान की बरामदगी को लेकर गहनता के साथ पूछताछ करेगी। एसपी ट्रैफिक सर्वेश पंवार ने बताया कि कुछ दिन पूर्व राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में हुई डकैती के खुलासे को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने पुलिस कई टीम गठित की थी और डकैती की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की धर पकड़ के लिए पुलिस टीम उनके पीछे-पीछे दौड़ रही थी। बताया गया है की डकैती की घटना के खुलासे को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह खुद ही पुलिस टीम को लीड कर रहे हैं। यही नहीं पुलिस टीम के साथ बिहार जाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बदमाशों के संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की। जहां कई अहम सबूत पुलिस को प्राप्त हुए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने पुलिस टीम के साथ मिलकर बिहार से दो बदमाशों को पकड़ा। पकड़े गए बदमाश डकैती की घटनाओं को अंजाम देने वाले बिहार गैंग के अपराधी हैं। दून पुलिस ने बदमाशों को बिहार से गिरफ्तार कर स्थानीय कोर्ट में पेश किया और वहां से उनका रिमांड लेकर देहरादून लेकर आई। जहां पुलिस डकैती की घटना के खुलासे एवं लूट के माल की बरामदगी को लेकर बदमाशों से पूछताछ करेगी। राजधानी देहरादून में कुछ दिन पूर्व दिनदहाड़े हुई रिलायंस शोरूम में डकैती की घटना से सनसनी फैल गई थी ,जिसे लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित डीजीपी ने खुलासे के आदेश दिए थे। जिसके चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक खुद पुलिस टीम के साथ मिलकर गैर राज्यों में जाकर बदमाशों के ठिकानों पर छापेमारी की कार्यवाही को अंजाम दे रहे हैं। घटना में शामिल आरोपियों को फंडिंग करने तथा घटना के षड्यंत्र में शामिल अमृत कुमार तथा विशाल कुमार 15 नवंबर को बिहार से गिरफ्तार किया गया । दोनों को बिहार में हाजीपुर कोर्ट में पेश कर उनका ट्रांजिट रिमांड लिया गया है।