सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन: एक और अच्छी खबर आई सामने, उत्तराखंड सरकार के विशेष कार्याधिकारी भास्कर खुल्बे ने दी जानकारी, ऑगर मशीन से अब तक पूरी की गई 45 मी. ड्रिलिंग,कहा – आने वाला समय और अधिक महत्वपूर्ण
उत्तरकाशी। सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के
दौरान किए जा रहे हैं कार्यों को लेकर लगातार अच्छी खबर सामने आ रही है। सुरंग में फंसे 41 मजदूरों की बीती दिवस पहली तस्वीर सामने आई थी। मजदूरों के पास दवाइयां के अलावा भोजन और अन्य जरूरत का सामान पहुंचाया गया है। चिकित्सकों से श्रमिकों की बात कराई गई है। वही मेंटल हेल्थ चेकअप के लिए मनोचिकित्सक ने भी श्रमिकों से संवाद किया।
रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में बुधवार को शाम के समय फिर से प्रेस ब्रीफिंग की गई ।
इस दौरान प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार एवं उत्तराखंड सरकार के विशेष कार्याधिकारी भास्कर खुल्बे ने बताया कि ऑगर मशीन से पुनः ड्रिलिंग शुरू करते हुए कुल 39 मीटर से अतिरिक्त 6 मीटर, इस प्रकार कुल 45 मीटर तक ड्रिलिंग पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय और अधिक महत्वपूर्ण है। अगले फेज के लिए ड्रिलिंग शुरू कर ली गई है।
इस दौरान एम.डी (एनएचआईडीसीएल ) महमूद अहमद, जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी मौजूद रहे।