विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार की राष्ट्रीय स्तर की चित्रकला प्रतियोगिता में उत्तराखंड की छात्रा आरुषि ने राष्ट्रपति के हाथों प्रथम पुरस्कार हासिल कर बढ़ाया प्रदेश का मान, टीएचडीसीआईएल ने की सराहना
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उत्तराखंड की प्रतिभाशाली छात्रा को प्रदान किया पुरस्कार
ऋषिकेश/ नई दिल्ली। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में ऊर्जा दक्षता ब्यूरो द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार हासिल करने पर सातवीं कक्षा की छात्रा आरुषि की सराहना की। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार का एक अग्रणी विद्युत उपक्रम है जो कि उत्तराखंड राज्य की नोडल एजेंसी भी है।
इस राष्ट्रीय स्तर की चित्रकला प्रतियोगिता के आयोजन से पहले, देश भर में राज्य-स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गईं, जिसमें देश के लगभग 70 लाख छात्रों द्वारा बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया गया । देश के सभी अग्रणी विद्युत उपक्रम जैसे टीएचडीसी, एनटीपीसी, एनएचपीसी, एसजेवीएन, पावर ग्रिड आदि को प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए पूरे देश में अलग-अलग राज्य आवंटित किए गए थे । प्रत्येक राज्य के दोनों ग्रुप ए और बी के पहले तीन विजेताओं ने 11 दिसंबर 2023 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लिया।
भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने गुरुवार को को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार दिवस पर आयोजित भव्य समारोह के दौरान प्रतिभाशाली छात्रा आरुषि को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया तथा अपने संबोधन के दौरान विजेताओं को बधाई दी और ऊर्जा संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ‘ऊर्जा की बचत ही ऊर्जा का उत्पादन है’ का संदेश अत्यंत महत्वपूर्ण है और सभी हितधारकों को ऊर्जा संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए सहयोगात्मक प्रयास करने चाहिए।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री (विद्युत, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा), भारत सरकार आर.के. सिंह और राज्य मंत्री (विद्युत, भारी उद्योग मंत्रालय), कृष्णपाल गुर्जर , पंकज अग्रवाल, सचिव, विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार तथा विद्युत मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे ।
टीएचडीसी CMD बिश्नोई ने दी उत्तराखंड राज्य और आचार्यकुलम स्कूल को बधाई
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, आर. के. विश्नोई ने इस प्रतिष्ठित उपलब्धि के लिए पूरे उत्तराखंड राज्य और आचार्यकुलम स्कूल, हरिद्वार को हार्दिक बधाई दी और कहा कि टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने राज्य में नोडल एजेंसी होने के नाते राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता उत्तराखंड के आयोजन और राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम के समन्वय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ऊर्जा संरक्षण पर प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर की चित्रकला प्रतियोगिता में विजेता छात्रा को एक लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई और अचार्यकुलम स्कूल, हरिद्वार का छात्र, मास्टर सताक्षी जिसे राष्ट्रीय स्तर की चित्रकला प्रतियोगिता में ग्रुप ए में सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ उसे रुपये पंद्रह हजार की राशि प्रदान की गई । गौरतलब है कि, पिछले वर्ष भी राष्ट्रीय स्तर की चित्रकला प्रतियोगिता में ग्रुप-ए श्रेणी में उत्तराखंड राज्य के एक छात्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था।