पत्नी को गोली मारने के आरोपी को मसूरी में पकड़ने गई पुलिस टीम पर की फायरिंग, दरोगा के पेट में लगी गोली
होटल के कमरे का दरवाजा खुलते ही आरोपी ने चला दी रायपुर पुलिस पर गोलियां
देहरादून।एक सप्ताह पूर्व अपनी ही पत्नी को गोली मारकर फरार हुए आरोपी को पुलिस टीम मसूरी में पकड़ने के लिए गई तो वह पिस्टल से दरोगा के पेट में गोली मारकर फरार हो गया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और चेकिंग अभियान में जुट गई।बताया गया है कि राजपुर थाना क्षेत्र के कुठाल गेट के पास पुलिस ने चेकिंग के दौरान आरोपी बदमाश की घेराबंदी की तो वहां भी बदमाश ने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए बदमाश के पैर में गोली मारी और उसे धर दबोचा।पकड़े गए बदमाश के पास से 32 बोर का पिस्तौल बरामद हुआ। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश को अपनी सुरक्षा में अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। वही गोली लगने से घायल हुए दरोगा को भी मैक्स अस्पताल में आनंन फानन में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। इस घटना के बाद मसूरी में अफरा तफरी का माहौल बन गया। गत 13 जनवरी की रात्रि रायपुर थाना क्षेत्र में रानी पोखरी बॉर्डर के पास एक महिला के सिर में गोली मारकर हमलावर फरार हो गया था। महिला की पहचान तानिया पुत्री हेमराज चौहान निवासी- ज्वालापुर निकट पूजा स्वीट्स, हरिद्वार के रूप में की गई। इस घटना के बाद घायल महिला की बहन ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया था कि प्रॉपर्टी विवाद को लेकर ससुराल पक्ष एवं महिला के बीच पूर्व से विवाद चल रहा था ।पुलिस इस तरफ भी जांच में जुटी है। रायपुर थाना अध्यक्ष कुंदन राम ने इस घटना को लेकर जांच पड़ताल शुरू की तो सामने महिला का उसके पति का ही नाम उजागर होने लगा। वही इस घटना की जांच माल देवता चौकी प्रभारी मिथुन कुमार कर रहे थे।जिसके चलते पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से आरोपी के नंबर को ट्रेस करना शुरू कर दिया। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी मसूरी के एक होटल में छिपा हुआ है तो शनिवार की देर रात्रि मालदेवता चौकी प्रभारी, बालावाला चौकी प्रभारी, मयूर विहार चौकी प्रभारी सहित एक कांस्टेबल मसूरी के उसे होटल पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पहुंच गए। जब पुलिस ने होटल के कमरा नंबर 101 का दरवाजा खोला तो अंदर मौजूद आरोपी ने 32 बोर के पिस्टल से माल देवता चौकी प्रभारी मिथुन कुमार दरोगा पर सीधी गोली चला दी। जिससे गोली दरोगा के पेट में लगी और खून से लथपथ दरोगा वहीं गिर पड़ा। इस बीच बदमाश मौका पाकर वहां से भाग निकला।इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हडकंप मच गया और पुलिस चेकिंग में जुट गई।वहीं पुलिस ने दरोगा को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। चेकिंग के दौरान पुलिस ने राजपुर थाना क्षेत्र में कुठाल गेट के पास उसकी घेराबंदी की तो बदमाश ने 32 बोर के पिस्टल से पुलिस पर फायरिंग शुरू की, जिसके बाद जवाबी फायरिंग करते हुए पुलिस ने बदमाश को गोली मारकर घायल कर दिया और उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाश शुभम पुत्र प्रभु दयाल निवासी सोनीपत हरियाणा को पुलिस ने अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। वहीं पुलिस दरोगा सुनील नेगी ने मसूरी थाने में बदमाश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया।