अब शिवगंगा एन्क्लेव में दिनदहाड़े बाघ की चहलकदमी, स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लगाया पिंजरा
देहरादून। शिवगंगा एनक्लेव, डांडालखौड़ में लगातार बाघ की चहलकदमी बनी हुई है जिस कारण स्थानीय लोगों में दहशत बनी हुई है।
इस विषय में शिवगंगा एनक्लेव जनकल्याण समिति के पदाधिकारियों ने वन विभाग के अधिकारियों को बताया कि दिन के समय भी कालोनी में बाघ चहलकदमी कर रहा है सूचना पर वन विभाग की पूरी टीम एसडीओ डा. उदय गौड़ के साथ मौके पर पहुंची।
वन विभाग की टीम ने बाघ के मूवमेट को चैक करने के लिए कैमरे लगाने के साथ-साथ एक स्थान पर बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगाया। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि राजधानी के कैनाल रोड सहित कई क्षेत्रो में बाघ ने अपनी आमद से लोगों में दहशत पैदा की। राजपुर रोड क्षेत्र में 4 वर्षीय बालक को निवाला बनाने के साथ ही कैनाल रोड पर 12 वर्षीय किशोर को भी हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया था। इस क्षेत्र में भी वन विभाग और पुलिस टीम के सभी जतन करने के बाद बाघ पकड़ में नहीं आ पाया।