उत्तराखण्डहरिद्वार

उत्तराखंड राज्य हज समिति की बैठक में कई प्रस्ताव हुए पास, हज 2024 के बारे में किया गया मंथन, 10 मार्च तक जमा होगी हज की दूसरी किस्त

गत बैठक की अनुपालन व्याख्या की गई प्रस्तुत
हज कमेटी अध्यक्ष खतीब अहमद सहित  सभी सदस्य और अधिकारी रहे मौजूद
पिरान कलियर, रुड़की।उत्तराखण्ड राज्य हज समिति की बोर्ड बैठक हज हाउस, पिरान कलियर, रुड़की में
अध्यक्ष खतीब अहमद की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उत्तराखंड राज्य हज समिति के अध्यक्ष खतीब अहमद के संबोधन के बाद प्रस्ताव सं 01 पर राज्य हज समिति की गत बैठक 23 अगस्त   की अनुपालन आख्या प्रस्तुत की गयी। प्रस्ताव 02 पर हज 2024 के टीकाकरण एवं कैम्प कार्यालय नई दिल्ली पर होने वाले व्यय का प्रस्ताव पारित किया गया। प्रस्ताव सं० 03 पर  23-08-23 से 23-02-2024 तक किये गये व्ययों पर संतुष्टि की गयी। प्रस्ताव सं० 04 पर उत्तराखण्ड राज्य हज समिति ने आगामी बैठक तक होने वाले अनुमानित व्यय पर संस्तुति की गयी। प्रस्ताव सं० 05 पर हज हाउस की लिफ्ट रिपेयर एवं बन्द पडे एम्पलीफायर साउन्ड सिस्टम को रिपेयर कराये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया । प्रस्ताव सं0 06 पर हज 2024 के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। बोर्ड बैठक मे राज्य हज समिति के  अध्यक्ष खतीब अहमद के अलावा  सदस्य विधायक लक्सर मौ शहजाद , शादाब शम्स  अध्यक्ष, वक्फ बोर्ड, राव काले खॉ,  नफीस अहमद , मौ. नदीम अकबर, अकरम साबरी, अधिशासी अधिकारी मौ. मीसम, हज अधिकारी मौ० अहसान एवं स्टॉफ आदि उपस्थित रहे।
अधिशासी अधिकारी मोहम्मद मीसम ने दी जानकारी,
10 मार्च तक जमा कराएं हज की दूसरी किस्त
पिरान कलियर : उत्तराखंड राज्य हज समिति के अधिशासी अधिकारी मोहम्मद मीसम ने बताया कि हज कमेटी ऑफ इण्डिया मुम्बई के सर्कुलर सं0 10 ( 23 फरवरी, 2024 ) के द्वारा हज 2024 में उत्तराखण्ड राज्य से हज पर जाने वाले चयनित हाजियों को बैलेंस धनराशि की द्वित्तीय किस्त रू0 1,70,000/- निर्धारित की गई है। बैलेंस धनराशि जमा किये जाने की समय सीमा  24-02-2024 से अन्तिम तिथि 10 मार्च,  तक निर्धारित की गयी है। हवाई जहाज का किराया एवं रिहाईस व सऊदी अरब के व्यय की धनराशि तृतीय किस्त निर्धारित होने के बाद  अतिशीघ्र जमा कराये जाने के बारे में जानकारी दी जाएगी। द्वितीय किस्त की धनराशि ऑन लाईन अथवा हज कमेटी ऑफ इण्डिया मुम्बई के बैंक खाता भारतीय स्टेट बैंक अथवा यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया में जमा कराये जाने के बाद यह पे-इन-स्लिप उत्तराखण्ड राज्य हज समिति हज हाउस पिरान कलियर, रूड़की जनपद हरिद्वार में जमा करायी जानी है। हज कमेटी ऑफ इण्डिया मुम्बई की वेबसाईट www.hajcommittee.gov.in से पे-इन-स्लिप प्राप्त कर सकते हैं। निर्धारित समय पर द्वितीय अथवा तृतीय किस्त की धनराशि जमा न कराने
वाले हज आवेदकों का चयन हज कमेटी ऑफ इण्डिया मुम्बई की और से निरस्त कर दिया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button