उत्तराखण्डदेहरादून

धामी  सरकार की बडी  सौगात : उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग में सदस्य के रूप में नामित की गई 14 महिलाएं, आयोग  अध्यक्ष ने दी बधाई

कहा, मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में आयोग महिला हितों की रक्षा के लिए कर रहा काम
देहरादून।  उत्तराखंड राज्य महिला आयोग में नामित 14 सदस्यों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी  के मार्गदर्शन में आयोग, राज्य की महिलाओं के अधिकारों के संरक्षण व महिला हितों की रक्षा के लिए  लगातार कार्य कर रहा है।  उन्होंने आज देर सायं शासन द्वारा जारी पत्र में राज्य महिला आयोग में नामित 14 सदस्यों को बधाई व शुभकामनाएं दी। महिला आयोग अध्यक्ष ने कहा कि मुझे आशा ही नही बल्कि पूर्ण विश्वास भी है कि आयोग  के लिए  नामित सभी 14 सदस्य अपने इस कार्यकाल में महिला अधिकारों के संरक्षण व रक्षा तथा महिलाओं पर होने वाली हिंसा के विरुद्ध कार्रवाई में सहायक सिद्ध होंगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री  महिलाओं की सुरक्षा उनके अधिकारों व उनके प्रति सभी निर्णयों में अत्यंत संवेदनशील है। यह बहुत ही गर्व का विषय है कि आज की सरकार महिलाओं के लिए विभिन्न योजनाओं के साथ महिला सशक्तिकरण के लिए अनेकों राह तैयार कर रही है।
इन नामित सदस्यों को उनके कर्तव्यों, दायित्वों, अधिकारों एवं सेवावधि के सम्बन्ध में सम्बन्धित प्रशासकीय विभाग के द्वारा पृथक से आदेश निर्गत किये जायेगें।

महिला आयोग में इन्हें मिली जिम्मेदारी
(1) श्रीमती रचना जोशी, निवासी ऐंचोली, पिथौरागढ़।
(2) श्रीमती विजया रावत, निवासी बेलापुर, नियर आर्मी हास्पिटल, जोशीमठ, चमोली ।
(3) श्रीमती कंवलजीत कौर आँजला, गदरपुर, किच्छा, ऊधमसिंह नगर।
(4) श्रीमती शोभा आर्या, अल्मोड़ा।
(5) श्रीमती गंगा खाती, बागेश्वर।
(6) श्रीमती सरोज बहुगुणा, निकट मुख्य बाजार, नई टिहरी।
(7) श्रीमती वत्सला सती, निवासी ग्राम देवस्थान, पोस्ट पोखरी, चमोली ।
(8) श्रीमती रेनुका पाण्डे, निवासी 180 वनखण्डी, ऋषिकेश, देहरादून।
(9) श्रीमती विमला नैथानी, निवासी छिद्दरवाला, देहरादून।
(10) श्रीमती कमला जोशी, निवासी 44 भगवन्तपुरम, कनखल, हरिद्वार।
(11) श्रीमती कंचन कश्यप, निवासी किरोला कॉलोनी, पीलीकोठी, बड़ी मुखानी, हल्द्वानी, नैनीताल।
(12) श्रीमती दर्शनी पवार, निवासी ग्राम फापंज, ऊखीमठ, रूद्रप्रयाग।
(13) श्रीमती किरण देवी, निवासी टनकुपर, चंपावत।
(14) श्रीमती वैशाली नरूला, निवासी गोल्डन मनोहर सोसायटी, टावर 2, मसूरी रोड, देहरादून।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button