उत्तराखण्डदेहरादूनराजनीति

लोकसभा चुनाव के मददेनजर भाजपा ने की पार्टी के मुस्लिम नेताओं और दायित्वधारियों के साथ बैठक, अल्पसंख्यक बाहुल्य बूथों पर अधिकतम मतदान और काम करने के लिए बनाई रणनीति

प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत संकल्प के लिए सभी का साथ और योगदान जरूरी बताया 
प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने दिए जरूरी निर्देश
देहरादून: भाजपा ने लोकसभा चुनाव के मददेनजर पार्टी के मुस्लिम समाज के   नेताओं और दायित्वधारियों के साथ बैठक कर रणनीति तैयार की है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इस बारे में बात करते हुए जानकारी दी की उत्तराखंड में मुस्लिम बाहुल्य वाले बूथों पर पदाधिकारी विशेष रूप से फोकस करेंगे और पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए काम करेंगे। इस बारे में मुस्लिम समाज के  नेताओं और दायित्वधारियों के साथ हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने जरूरी दिशा निर्देश दिए ।उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के बीच जाकर भाजपा प्रत्याशियों के लिए ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए काम करेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत संकल्प के लिए सभी का साथ और योगदान जरूरी है। वहीं दूसरी और उत्तराखंड वक्फ  बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा मुस्लिम समुदाय के लोगों को भाजपा से जोड़ने का काम किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि इस बारे में लगातार काम किया जा रहा है। पार्टी के सभी मुस्लिम नेता और दायित्वधारी अल्पसंख्यक बाहुल्य बूथों  पर विशेष रूप से काम करेंगे और पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान कराया जाएगा। इस बैठक में उत्तराखंड  वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स के अलावा उत्तराखंड हज कमेटी के अध्यक्ष खतीब अहमद ,उपाध्यक्ष उत्तराखंड  वित्त विकास निगम शाहिद अली ,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन, सूफी संवाद के अध्यक्ष गुलफाम शेख, मोदी मित्र के प्रदेश संयोजक जावेद आलम ,राष्ट्रीय मुस्लिम मंच की महिला संयोजिका  सीमा जावेद ,प्रदेश मंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा समीना सिद्दीकी,  भाजपा अल्पसंख्यक महानगर अध्यक्ष यासमीन आलम, उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष मेजर अब्दुल कादिर, भाजपा नेता दिलशाद कुरेशी व शाहिद कुरेशी सहित  अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button