नगर निगम चुनाव: चुनाव संयोजक जोगेंद्र पुंडीर बोले, देहरादून में सीएम पुष्कर धामी के रोड शो में कल जुटेगी युवाओं व कार्यकर्ताओं की भारी भीड़
भाजपा मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल और 100 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों के लिए मुख्यमंत्री जनता से करेंगे वोट की अपील
देहरादून: महानगर देहरादून नगर निगम चुनाव में चुनाव संयोजक की भूमिका का निर्वहन कर रहे वरिष्ठ नेता जोगेंद्र सिंह पुंडीर ने कहा कि मंगलवार को भाजपा मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल और सभी पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में होने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के रोड शो में युवाओं और पार्टी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़
जुटेगी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री धामी का रोड शो दोपहर लगभग ढाई बजे भाजपा महानगर कार्यालय से शुरू होगा और गांधी पार्क, घंटाघर, पलटन बाजार व राजा रोड से गुजरता हुआ निकाय चुनाव प्रचार के बंद होने के समय से पहले द्रोण होटल पर समाप्त होगा। चुनाव संयोजक पुंडीर ने बताया कि रोड शो के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री धामी के रोड शो में मेयर प्रत्याशी थपलियाल के अलावा 100 वार्डों में पार्षद का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी भी अपने समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ शामिल होंगे। पुंडीर ने कहा कि रोड शो के लिए सभी कार्यकर्ता, समर्थक और पार्षद प्रत्याशी महानगर कार्यालय पर एकत्र होंगे, जहां से मुख्यमंत्री धामी का रोड शो शुरू होगा।