उत्तराखण्डदेहरादूनराजनीति

लोकसभा चुनाव 2024 :भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत ने कहा , पिछले 10 सालों में देश में हुआ महिला केंद्रित विकास , पीएम मोदी जनता के अभिभावक एवं मातृ शक्ति के स्वाभाविक संरक्षक

कहा, मोदी सरकार ने देश की महिलाओं को अपनी योजनाओं के केंद्र में रखा
देहरादून । भाजपा ने पीएम मोदी को जन जन का अभिभावक और मातृ शक्ति का असली संरक्षक बताया है । महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत ने कहा कि मोदी  ने संसद विधानसभाओं में महिलाओं को 30 फीसदी अधिकार दिया, साथ ही अपनी अधिकांश योजनाओं के केंद्र में उन्हे रखा है ।
लोकसभा चुनाव की दृष्टि से संचालित प्रदेश मीडिया सेंटर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए दीप्ति रावत ने मोदी और धामी सरकार द्वारा मातृ शक्ति के सशक्तिकरण एवं कल्याण के कामों की जानकारी देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि यूं तो प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी समूचे देश के अभिभावक हैं लेकिन मातृशक्ति के सबसे बड़े संरक्षक के तौर कर उन्होंने अनगिनत ऐतिहासिक कार्य किए हैं । उन्होंने दशकों से लंबित, नारी शक्ति वंदन कानून बनाकर 30 फ़ीसदी महिलाओं को सांसद एवं विधानसभाओं में अधिकार देने का काम किया, तीन तलाक का कानून पास करके हमारी अल्पसंख्यक बहनों के साथ सदियों से हो रहे अन्य को समाप्त किया । इसी तरह उनकी अधिकांश जनकल्याणकारी योजनाएं एवं निर्णय कहीं ना कहीं माता बहनों को केंद्र में रखकर संचालित की जा रही है, चाहे वह उज्ज्वला योजना में दिए जा रहे फ्री सिलेंडर हो, चाहे 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जाना हो, चाहे मुद्रा लोन देकर या जनधन खाता खोलकर मातृशक्ति को सशक्त बनाना हो ।
इसी तरह उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी भी लगातार मातृशक्ति के सशक्तिकरण के लिए कदम उठा रहे हैं । पत्रकार वार्ता में प्रदेश प्रवक्ता एवं वरिष्ठ भाजपा नेता  सुरेश जोशी, सह मीडिया प्रभारी राजेंद्र नेगी, प्रदेश प्रवक्ता हनी पाठक व सुनीता विद्यार्थी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
कांग्रेस महिला विरोधी, अपमान भी करती है और उम्मीदवारी लायक भी नहीं मानती
देहरादून। भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति ने महिलाओं को लेकर सोच एवं नीतियों पर जबरदस्त हमला करते हुए कांग्रेस को पूरी तरह महिला विरोधी बताया। एक भी महिला को राज्य की पांच लोकसभा सीटों में टिकट नहीं देने पर उन्होंने कटाक्ष किया कि महिलाओं के नाम पर राज्य में भ्रम फैलाने की राजनीति करने वाली कांग्रेस ने एक भी मातृशक्ति को टिकट देने लायक नहीं समझा। साथ ही उन्होंने कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत्र का मंडी से भाजपा प्रत्याशी को लेकर सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट को बेहद अपमानजनक, शर्मनाक बताया ।
सरकार, समाज ही नही, अपनी पार्टी में भ्रष्टाचार करते हैं कांग्रेसी
सोशल मीडिया में कांग्रेस नेत्री द्वारा लगाए गए आरोपों का हवाला देते हुए कहा जिस कांग्रेस के नेता अपनी पार्टी में ही घोटाला करने से बाज नहीं आते हों वे ईमानदारी के ढोल पीट रहे हैं। यह लोग भ्रष्टाचार में इस कदर डूब गए हैं कि सरकार समाज और अपनी पार्टी को भी चूना लगाने से बाज नहीं आते हैं। उन्होंने कहा, कांग्रेस नेत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट में स्पष्ट बताया है कि किस तरह अपने प्रदेश कार्यालय में साफ सफाई, रंगाई पुताई एवं अन्य आयोजनों में जमकर भ्रष्टाचार किया गया।
देवगौड़ा के निर्देश पर जनता दल सेक्यूलर ने दिया समर्थन
देहरादून।  लोकसभा चुनाव में जनता दल सेक्यूलर उत्तराखंड द्वारा भाजपा को अपना समर्थन देने की घोषणा की गई। उनके प्रदेश अध्यक्ष  हरजिंदर सिंह ने स्पष्ट किया कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व पीएम  एचडी देवगौड़ा द्वारा निर्देशित किया गया है कि गठबंधन धर्म का पालन करते हुए हम सबको भाजपा के प्रत्याशियों को जीतने के लिए सहयोग करना है इसी क्रम में हाई कमान के निर्देश अनुसार उत्तराखंड इकाई चुनाव में भाजपा को अपना सहयोग व समर्थन देने की घोषणा करती है। इस दौरान उनके साथ उनकी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेश दास एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button