सांसद की छवि खराब करने को फर्जी खबर वायरल मामले में दर्ज कराई शिकायत टिहरी भाजपा लोक सभा क्षेत्र प्रत्याशी राज्य लक्ष्मी शाह ने कोतवाली में दी तहरीर
युवा मोर्चा एवं आईटी विभाग ने भी एफआईआर दर्ज कराई
देहरादून ।भाजपा ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने लोकसभा उम्मीदवार के खिलाफ छवि खराब करने के उद्देश्य से फर्जी खबर वायरल करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में टिहरी प्रत्याशी के अतिरिक्त युवा मोर्चा एवं आईटी विभाग ने भी एफआईआर दर्ज कराई है ।
टिहरी सांसद और लोकसभा प्रत्याशी महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने शहर कोतवाली में शिकायत दर्ज करते हुए कहा कि अज्ञात व्यक्ति या व्यक्तियों द्वारा एक फर्जी कथन (अखबार कटिंग) तैयार कर सोशल मिडिया पर वायरल की जा रही है। इस तरह की कटिंग के द्वारा मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में संस्थान से सम्पर्क किया गया तो उनके द्वारा यह बताया गया कि एक अखबार में इस तरह की कोई खबर प्रकाशित नहीं हुई है। उन्होंने पत्र में इस विषय की गम्भीरता को देखते हुए षडयंत्र में शामिल व्यक्ति या व्यक्तियों के विरूद्ध अति शीघ्र उचित कानूनी कार्यवाही करने की बात कही।
इस संबंध में भाजपा आईटी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अजीत नेगी ने भी एसएसपी से भाजपा उम्मीदवार एवं पार्टी के खिलाफ असामाजिक तत्त्वों द्वारा सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म पर झूठी भ्रांति फैलाने पर शिकायत दर्ज कराई गई है । उन्होंने कहा कि इस प्रकार की झूठी भ्रांति को फैलाकर व आपत्तिजनक टिप्पणी कर पार्टी की छवि को इन आसामाजिक तत्वों के द्वारा धूमिल किया जा रहा है जो आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुये पार्टी हित में उचित नहीं है। इसके अतिरिक्त युवा मोर्चा देहरादून महानगर अध्यक्ष पारस गोयल के नेतृत्व में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है ।