Good News: तैयारियाँ पूरी , 30 अप्रैल को जारी होगा उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट, अंक सुधार द्वितीय का रिजल्ट भी होगा घोषित
विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से
रामनगर के उत्तराखंड बोर्ड मुख्यालय से घोषित किया जाएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट,
रामनगर । उत्तराखंड में 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा के परिणाम आगामी 30 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे।इसी दिन अंक सुधार द्वितीय का रिजल्ट भी जारी किया जाएगा।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से सुबह 11:30 बजे उत्तराखंड बोर्ड के सभापति की मौजूदगी में परीक्षा परिणाम जारी किए जाएंगे। इस बार उत्तराखंड बोर्ड में 10वीं में 1,16,823 और 12वीं में 94,914 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनकी मेहनत का फल अब कुछ ही दिनों में सामने आ जाएगा।
उत्तराखंड बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं का परीक्षा परिणाम रामनगर के उत्तराखंड बोर्ड मुख्यालय से घोषित किया जाएगा। इसी दिन अंक सुधार द्वितीय का रिजल्ट भी जारी किया जाएगा। उत्तराखंड बोर्ड के सभापति महावीर सिंह बिष्ट इस परीक्षा परिणाम की घोषणा रामनगर के एनेक्सी भवन में करेंगे।
इस साल उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 16 मार्च को तक चली थी, जिसमें इस बार 10वीं और 12वीं में 2,01,737 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है. जिसमें 10 वीं में 1,16,823 जबकि 12वीं में 94,914 परीक्षार्थियों ने बोर्ड एग्जाम दिया था। वहीं, बोर्ड परीक्षाओं के लिए उत्तराखंड में 156 संवेदनशील और 6 अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
वहीं, परीक्षा संपन्न होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 27 मार्च से 10 अप्रैल तक चला था। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड के सचिव विनोद सिमल्टी ने बताया कि उनकी ओर से 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम 30 अप्रैल को सुबह 11:30 बजे पर सभापति की उपस्थिति में जारी किया जाएगा, जिसको लेकर उनकी ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। इससे पहले सोमवार को उत्तराखंड बोर्ड के सभागार में परीक्षा फल समिति की बैठक हुई ।बैठक की अध्यक्षता बोर्ड के सभापति महावीर सिंह बिष्ट ने की। उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल को उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर का परीक्षा फल जारी किया जाएगा उन्होंने कहा कि इसी दिन अंक सुधार द्वितीय का परीक्षा फल भी जारी किया जाएगा बैठक में सचिव विनोद सिमल्टी और अपर सचिव बीएम रावत आदि मौजूद रहे।