उत्तराखण्डदेहरादून

उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभ परीक्षा 2024: उत्तराखंड में 14 जुलाई को कड़ी सुरक्षा में होगी यूपीएससी की परीक्षा,राज्य में होने वाली परीक्षा में नियुक्त होंगे सेक्टर मजिस्ट्रेट

मुख्य सचिव ने 14 जुलाई की परीक्षा को लेकर अधिकारियों की ली बैठक
नकल करने या अनुचित साधन के प्रयोग पर होगी सख्त कार्रवाईः राधा रतूड़ी
कहा,नकल विरोधी अधिनियम के बारे में सभी को दें जानकारी
देहरादून। देश के अलग-अलग हिस्सों में विभिन्न परीक्षाओं में नकल और पर्चे लीक की पिछली घटनाओं और मामलों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार 14 जुलाई को होने वाली  उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल-प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 को लेकर गंभीर रुख अपना रही है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि 14 जुलाई 2024 को प्रस्तावित उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/ प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 के सफल एवं शुचितापूर्ण आयोजन के लिए इस संबंध में जारी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए |
केंद्र पर्यवेक्षकों व प्रधानाचार्यों की बैठक लेंगे जिलाधिकारी
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने निर्देश दिए हैं कि 14 जुलाई 2024 को प्रस्तावित उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल-प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024  में तैनात समस्त अधिकारियों एवं जिले के सभी परीक्षा केंद्रों के केन्द्र पर्यवेक्षकों की परीक्षा से 02 दिन पूर्व ब्रीफिंग समस्त जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों या पुलिस अधीक्षकों की अध्यक्षता में की जाए। जिसमें सभी केन्द्र व्यवस्थापक अनिवार्य रूप से भाग लें। बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षकों, व्यवस्थापकों को परीक्षा की शुचिता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित किये जाने के लिए वांछित उपाय सख्ती से बरतने के निर्देश जारी किये जायें।
ड्यूटी में शिथिलता पर जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा जारी परीक्षा प्रक्रिया के निर्देशों के अनुसार कार्यवाही किये जाने के लिए केन्द्र पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया जाये कि वह सभी कक्ष निरीक्षकों, सचल दल एवं तैनात अन्य समस्त कार्मिकों को अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा के साथ अनुपालन सुनिश्चित किये जाने के लिए सचेत करेंगे। परीक्षा के दौरान परीक्षा से सम्बद्ध किसी भी स्तर पर शिथिलता परिलक्षित होने पर इसे अत्यंत गंभीरता से लिया जायेगा तदनुरूप कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
हर गतिविधि पर नजर रखेंगे मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी
जनपदों के सभी परीक्षा केंद्रों का संवेदनशीलता के आधार पर वर्गीकरण करते हुये परीक्षा तिथि को इनमें सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा फ्लाइंग स्क्वाड अतिरिक्त पुलिस बल, अभिसूचना कार्मिक तैनात किये जायेंगे। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए हैं कि दूरस्थ एवं संवेदनशील केन्द्रों में पृथक से डेडिकेटेड सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा सतत निगरानी की जायेगी। केन्द्रों में संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रश्नपत्रों, परीक्षा सामग्री का प्रति पाली पृथक-पृथक संकलित करते हुए पृथक से जमा करेंगे। परीक्षा तिथि के पूर्व से ही स्थानीय अभिसूचना इकाइयाँ,  एजेंसी सक्रिय बनी रहें। मुख्य सचिव ने कहा है कि जनपदों में परीक्षाओं के संचालन में तैनात कतिपय सेक्टर मजिस्ट्रेट केवल गोपनीय सामग्री को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने व वापस संबंधित डाकघर तक लाने में ही व्यस्त ना रहें बल्कि परीक्षा के दौरान मजिस्ट्रेट, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी किसी भी असामान्य गतिविधि पर नजर रखेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button