उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

देवभूमि को किया शर्मसार: आईएसबीटी देहरादून मे रोडवेज बस के अंदर बालिका के साथ गैंगरेप मामले में चालक और परिचालक सहित पांचों दरिंदे गिरफ्तार

रोडवेज बस चालक एवं अन्य स्टाफ के लोगों ने दिया गैंगरेप की घटना को अंजाम
देहरादून।दून के आईएसबीटी में  एक किशोरी से बस में गैंगरेप का मामला सामने आते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।वहीं अन्य  संगठनो ने भी गैंगरेप के इस मामले को जघन्य अपराध बताते हुए आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस की नाक के नीचे आईएसबीटी के अंदर खड़ी बस में बस चालकों सहित पांच लोगों ने बालिका के साथ गैंगरेप किया। इसके बाद पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़े हो गए। पटेल नगर थाने की आईएसबीटी चौकी पुलिस की नाक के नीचे गैंगरेप की घटना कैसे हो गई। यह सवाल भी लोगों की जबान पर चर्चाओं का विषय बना है। दिल्ली से 12 अगस्त को बस में सवार होकर देहरादून आने वाली 16 वर्षीय बालिका के साथ हैवानियत का नंगा नाच आईएसबीटी प्रांगण में खड़ी बस के अंदर हुआ।बस के अंदर ही बस चालक सहित पांच लोगों ने मानसिक रूप से कमजोर 16 वर्षीय बालिका के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया। चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की टीम ने जब आईएसबीटी से किशोरी को रेस्क्यू किया तो घटना का खुलासा हुआ। कमेटी ने काउंसलिंग के बाद शनिवार को कोतवाली पटेल नगर की आईएसबीटी  पुलिस चौकी में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने गैंगरेप की घटना को लेकर बताया कि पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार 16 वर्षीय किशोरी मुरादाबाद से पहले रोडवेज बस में सवार होकर दिल्ली गई ।फिर दिल्ली से 13 अगस्त की रात करीब ढाई बजे आईएसबीटी देहरादून पहुंची। आरोप है कि आईएसबीटी प्रांगण मे बस खाली होने के बाद बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने उसके साथ जबरन बलात्कार किया। दूसरी बस में बैठे ड्राइवर और कंडक्टर ने भी ये सब देखकर कोई विरोध नहीं किया, बल्कि उन्होंने भी उसके साथ बलात्कार किया। आईएसबीटी परिसर में घूम रहे कैशियर ने उन्हें देखा तो उसने भी नाबालिग  पीड़िता के साथ दुराचार की घटना को अंजाम दिया। बताया गया है कि आईएसबीटी प्रांगण में खड़ी बस के अंदर करीब पांच लोगों ने  पीड़िता से सामूहिक दुष्कर्म किया। उसके बाद किशोरी को बस से उतार कर आरोपी मौके से फरार हो गए। चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की हेल्पलाइन टीम को आईएसबीटी के बाहर किशोरी बदहवास हालत में मिली। कमेटी ने किशोरी की काउंसलिंग की तो उसने आप बीती सुनाई। कमेटी के सदस्य शनिवार रात आईएसबीटी चौकी पहुंचे और घटना की जानकारी दी।चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की सदस्य प्रीति   थपलियल के अनुसार किशोरी ने बताया है कि  उसके माता-पिता का देहांत हो चुका है। बहन और जीजा ने उसको 11 अगस्त को घर से निकाल दिया था। इसके बाद वह पंजाब से दिल्ली ,फिर मुरादाबाद व इसके बाद देहरादून पहुंची थी। किशोरी ने बताया कि लाल रंग की बस थी। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि बस उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की हो सकती है।
एसएसपी मौके पर पहुंचे, जानकारी जुटाई
देहरादून।एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि उन्होंने खुद आईएसबीटी चौकी में पहुंच कर घटना की जानकारी ली गई और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। आरोपियों की पहचान 32वर्षीय धर्मेंद्र कुमार ड्राइवर पुत्र यशपाल सिंह निवासी बंजारा वाला ग्रांट थाना बड़ा वाला जिला हरिद्वार , 52वर्षीय कंडक्टर  देवेंद्र पुत्र फूलचंद निवासी चुड़ियाला भगवानपुर जिला हरिद्वार, 34वर्षाय रवि कुमार पुत्र दयाराम निवासी ग्राम शीला थाना नवाबगंज जिला फर्रुखाबाद, 57वर्षीय राजपाल पुत्र स्वर्गीय किशन सिंह निवासी बंजारा वाला ग्रांट थाना बड़ा वाला हरिद्वार  एवं कैशियर राजेश कुमार सोनकर पुत्र लालचंद सोनकर निवासी माजरा पटेल नगर के रूप में हुई।साथ ही पुलिस द्वारा आईएसबीटी के सीसीटीवी फुटेज खंगाली जिसके आधार पर पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों के विरुद्ध सीडब्ल्यूसी टीम ने कराया मुकदमा दर्ज
देहरादून। राजधानी दून की सरजमी पर पटेल नगर थाना क्षेत्र में हुए नाबालिग के साथ गैंगरेप के मामले में जानकारी में पीड़िता के बयान के आधार पर पता चला है कि किशोरी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद क्षेत्र की निवासी है जो कि आंशिक रूप से मानसिक विक्षिप्त है। जिसके माता पिता नही है। 13 अगस्त की रात आईएसबीटी में तैनात गार्ड की सूचना पर चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की टीम ने बदहवास हालत में मिली किशोरी को मौके से रेस्क्यू किया था। कमेटी द्वारा किशोरी की काउंसलिंग के बाद घटना का खुलासा हुआ। बताया जा रहा है कि महिला आयोग के हस्तक्षेप के बाद ही सीडब्ल्यूसी टीम ने शनिवार को आईएसबीटी चौकी पर  आरोपियों के विरुद्ध  मुकदमा दर्ज कराया है।
रोडवेज की दो बसों को पुलिस ने कब्जे में लिया
देहरादून।घटना में दो बस एक देहरादून से व एक ऋषिकेश से पुलिस ने अपने कब्जे में ली है। पीड़ित किशोरी के मजिस्ट्रियल बयान के बाद उसका मेडिकल कराया जाएगा। साथ ही पीड़िता के बताए तथ्यों के आधार पर सभी साक्ष्यों को एकत्रित कर जांच की जाएगी। साथ ही पीड़िता के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार उसके परिवार से सम्पर्क करने के प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल पीड़िता को बालिका निकेतन में रखा गया है।
एक सप्ताह तक गैंगरेप का मामला दबाता रहा पुलिस विभाग
देहरादून राजधानी देहरादून के आईएसबीटी प्रांगण में रोडवेज बस के अंदर नवली के के साथ हुए गैंगरेप का मामला अब लोगों की जगह पर चर्चाओं का विषय बना है आखिरकार एक सप्ताह तक प्रशासन ने गैंगरेप की इस घटना को क्यों दबा कर रखा।वहीं दूसरी ओर 13 अगस्त की रात्रि बस रोडवेज बस के अंदर हुए गैंग रेप के मामले में  चाइल्ड वेलफेयर कमेटी एवं अन्य संस्थाएं जो जांच पड़ताल में जुटी थी। उन्होंने पूर्व में ही इस मामले में मुकदमा दर्ज क्यों नहीं कराया। जबकि चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने गैंगरेप के इस मामले को उजागर करने का क्यों प्रयास नहीं किया। घटना के बाद से ही चाइल्ड वेलफेयर कमेटी पीड़िता को अपने साथ ले गई थी। और 8 दिन के बाद गैंगरेप के इस मामले को उजागर किया गया। यह मामला भी लोगों की जबान पर चर्चाओं का विषय बना है।
दून पुलिस का खौफ नहीं, बस चालकों की दून में देखने को मिलती है दबंगई
देहरादून। आईएसबीटी प्रांगण में बस के अंदर बालिका के साथ हुए गैंगरेप के मामले ने पुलिस की पोल खोल कर रख दी है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि राजधानी में पुलिस का इतना खौफ नहीं जितना की रोडवेज बस चालको की दबंगई खुलकर सामने आई है। बिना किसी खौफ के रोडवेज बस के अंदर बस चालक सहित अन्य स्टाफ के लोगों ने एक मासूम बच्ची के साथ बर्बता कि इससे पुलिस की कार्य शैली पर प्रश्न चल लगे हैं। जबकि राजधानी के पुलिस कप्तान ने आईएसबीटी चौकी प्रभारी एवं अन्य पुलिस कर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई नहीं की गई। यह भी एक सवाल सामने खड़ा है। आखिरकार  रोडवेज बस के अंदर सफर करने वाली नाबालिक के साथ हैवानियत कैसे हो गई इसको लेकर आसपास के लोगों में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त हो रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button