विधानसभा सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद संसदीय कार्य मंत्री डॉ अग्रवाल ने जताया सभी सदस्यों का आभार
गैरसैंण ।विधानसभा सत्र के अनिश्चितकालीन स्थगित होने के बाद संसदीय कार्य मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।उन्होंने तीन दिन के सत्र में पास किए गए विधेयकों और अध्यादेशों की जानकारी दी।उन्होंने बताया नगर निगम और उच्च शिक्षा से जुड़े दोनों विधायकों को प्रवर समिति को भेजा गया है।आने वाले एक माह में प्रवर समिति की रिपोर्ट लेने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को अधिकृत किया गया है। इसके अलावा बाकी पास हुए विधेयक और अध्यादेश अब जल्द ही एक्ट का स्वरूप लेंगे। उन्होंने कहा कि यह सभी कार्यवाही विपक्ष की गैरमौजूदगी में हुई इस बात का उन्हें दुख है।अगर विपक्ष थोड़ा संयम रखता तो इन पर चर्चा की जा सकती थी।उन्होंने कहा कि इस विधानसभा सत्र में राज्य आंदोलनकारियों के लिए क्षैतिज आरक्षण और आपदा पर केंद्र के योगदान को लेकर भी सदन में चर्चा की गई।