उत्तराखण्डदेहरादूनराजनीति

पूर्व विधायक धन सिंह  नेगी के नेतृत्व में सैकड़ों लोग हुए भाजपा में शामिल , प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कराया पार्टी में शामिल

पार्टी  मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष भट्ट और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने भाजपा में किया सभी का स्वागत ,पटका पहनाकर सदस्यता मोबाइल नंबर पर मिस्ड कॉल से औपचारिक सदस्यता दिलाई
देहरादून । सदस्यता अभियान शुरुआत के पहले दिन प्रदेश अध्यक्ष  महेंद्र भट्ट एवं पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत की मौजूदगी में पूर्व विधायक  धन सिंह नेगी के नेतृत्व में सैकड़ों लोग पार्टी में शामिल हुए । इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष  महेंद्र भट्ट ने सबका स्वागत करते हुए कहा, हमे राज्य में सदस्यता के पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर, विस्तृत संगठन से मोदी के हाथों को और अधिक मजबूत करना है।
बलवीर रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित इस जॉइनिंग कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष  भट्ट ने टिहरी के पूर्व विधायक के साथ पंडित भगवती महाराज,  सत्येंद्र धनौला जिला पंचायत सदस्य,  किशोर सिंह नेगी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य चंबा,  नरेश नेगी पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं निदेशक डीसीबी,  बेबी असवाल पूर्व प्रमुख जाखणीधार,  कुसुम चौहान पूर्व सभासद को प्रमुख रूप से शामिल किया। उन्होंने सभी नवांगुत सदस्यों को फूल माला एवं पटका पहनाया और सदस्यता मोबाइल नंबर पर मिस्ड कॉल से औपचारिक सदस्यता दिलाई। इस दौरान अपने संबोधन में उन्हें प्रसन्नता जताई कि सदस्यता अभियान शुरआत के पहले ही दिन हम सैकड़ों की संख्या में उन लोगों को भी साथ लाने में सफल हुए हैं जो पार्टी की रीति नीति से पूर्वतः परिचित हैं । साथ ही कहा, भाजपा परिवार की विशेषता है कि कोई हमसे अधिक समय तक अलग नही रह सकता है । सभी को विश्वास दिलाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है जिसमे देर सबेर सभी लोगों को सम्मान अवश्य मिलता है । उन्होंने आह्वान किया कि हमे हर वार्ड हर गली में पहुंचकर सभी पार्टी से जोड़ने के प्रयास करनें हैं। प्रदेश मीडिया प्रभारी  मनवीर सिंह चौहान के संचालन में हुए इस कार्यक्रम में कार्यक्रम में दायित्व धारी ज्योति प्रसाद गैरोला,प्रदेश उपाध्यक्ष  कुलदीप कुमार,   मुकेश कोहली, प्रदेश प्रवक्ता  विनोद सुयाल,  विपिन कैंथोला, राजेंद्र सिंह नेगी समेत पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।
संगठन के काम आएगा पार्टी में आए सभी लोगों का अनुभव : त्रिवेंद्र रावत 
पूर्व सीएम एवं हरिद्वार सांसद  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पार्टी में शामिल सभी लोगों का स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दी । उन्होंने विश्वास जताया कि धन सिंह नेगी के वापिस आने से पार्टी को अधिक ऊर्जा और ताकत मिलेगी। पार्टी में आए सभी लोगों का अनुभव संगठन के काम आने वाला है। अब हम सबको मिलकर सदस्यता अभियान में जुटना है और मोदी  के संदेश को घर घर पहुंचाना है ।
इन लोगों ने प्रमुख रूप से ली भाजपा की सदस्यता
पार्टी की सदस्यता लेने वालों में टिहरी जनपद के पूर्व जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ दर्जनों पूर्व प्रधानों के साथ सैकड़ों पूर्व जनप्रतिनिधि शामिल रहे । उनके प्रमुख नामों में पूर्व प्रधान देवेश्वरी सेमल्टी, पूर्व प्रधान  बीना भट्ट पूर्व प्रधान  कुसुम सेमवाल, संतोष गुसाईं,  मार्कंडेय पूर्व प्रधान , अनीता चौहान, अशरफी चौहान, कुमारी आरती डोभाल,  धर्म सिंह रावत, गिरवीर चंद रमोला, जगदंबा बेलवाल, भूपेंद्र चौहान, बलवीर सिंह नेगी, बलवंत सिंह मखलोगा, भारत सिंह जड़धारी उर्मिला जड़धारी विक्रम सिंह नेगी, राजेंद्र नेगी, धनवीर सिंह नेगी, जसवीर सिंह रावत, संगीता रावत, प्रेमलाल उनियाल प्रवेश उनियाल, सुंदर सिंह रावत, दिनेश चमोली, गजेंद्र तोपवाल, हरि सिंह, पुंडीर मदन डबराल शामिल थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button