उत्तराखण्डदेहरादूनमनोरंजन

15 से 29 अक्टूबर तक डॉ. अंबेडकर स्टेडियम देहरादून  में  जाकर लीजिए विरासत महोत्सव का मजा, पर्यटन मंत्री  महाराज करेंगे शुभारंभ

रीच संस्था के महासचिव ने दी महोत्सव की जानकारी
देहरादून। राजधानी के डॉ बी आर अंबेडकर स्टेडियम में इस वर्ष विरासत महोत्सव का आयोजन 15 से 29 अक्टूबर तक होने जा रहा है, जिसका शुभारंभ प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज मंगलवार को करेंगे। रूरल एंटरप्रेन्योरशिप फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज (रीच) के ओर से राजपुर रोड स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें संस्था के वरिष्ठ सदस्यों ने आयोजन के बारे में  जानकारी दी रीच के संस्थापक एवं महासचिव आरके सिंह ने कहा कि ’विरासत भारतीय और अंतरराष्ट्रीय लोक और शास्त्रीय नृत्य, संगीत, कला, शिल्प और भारत की व्यापक विरासत का जश्न मनाने वाला वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव है। यह महोत्सव 15 अक्टूबर, 2024 से डॉ. बीआर अंबेडकर स्टेडियम, कौलागढ़ रोड,   देहरादून, उत्तराखंड में शुरू होगा। एक पखवाड़े तक चलने वाले उत्सव का समापन 29 अक्टूबर, 2024 को होगा l विरासत आर्ट एंड हेरिटेज फेस्टिवल 2024 का शुभारंभ उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज  करेंगे । भारतीय परंपरा, सांस्कृति और विरासत को बनाए रखते हुए,  महोत्सव में कारीगर और शिल्पकार इस मंच के माध्यम से अपनी लोक और शास्त्रीय कला का प्रदर्शन करेंगे।प्रेस वार्ता में रूरल एंटरप्रेन्योरशिप फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज (रीच) कि ओर से  लोकेश ओहरी निदेशक प्रोग्राम , हरीश अवल ट्रस्टी, विजयश्री जोशी संयुक्त सचिव, सुनील वर्मा डायरेक्टर क्राफ्ट, प्रियंवदा अय्यर मीडिया प्रभारी, प्रदीप मैथल कार्यालय प्रशासक आदि मौजूद रहे।

डायरेक्टर क्राफ्ट सुनील वर्मा ने बताया,एक स्टॉल का 15 दिन के लिए होगा 50000 रुपए शुल्क

देहरादून। विरासत महोत्सव के डायरेक्टर क्राफ्ट सुनील वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के अवार्डी और डेमो के लिए निशुल्क स्टॉल दिया जाएगा। विरासत महोत्सव में कई अन्य श्रेणी में भी राष्ट्रीय अवार्डी होने पर स्टॉल का कोई चार्ज नहीं लिया जाता है। उन्होंने बताया कि महोत्सव में जो लोग अपना माल बेचने के लिए आएंगे उनसे 15 दिन के लिए एक स्टॉल का 50000 रुपए  शुल्क के तौर पर वसूला जाएगा। इसमें स्टॉल के साथ बिजली- पानी भी शामिल है।वर्मा ने बताया कि महोत्सव में इस तरह के 160 स्टॉल रखे गए हैं, जबकि फूड के स्टॉल मिलाकर इनकी संख्या 190 के आसपास है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि फर्नीचर और कारपेट के व्यापारियों से 15 दिन के लिए ₹ 80000 लिए जाएंगे, ऐसे पांच लोग महोत्सव में शामिल होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button