उत्तराखण्डदेहरादूनशिक्षा

एक और माइलस्टोन: फ़िज़िक्स वाला  लॉन्च करेगा 77 नए ऑफलाइन टेक-इनेबल्ड विद्यापीठ ऑफलाइन सेंटर्स

संस्थान के बिजनेस हेड हिमांशु सिंह ने की प्रेस वार्ता, कहा-गुणवत्तापूर्ण शिक्षा अब और भी सुलभ, देश में
पीडब्लू  के अभी 126 विद्यापीठ और पाठशाला सेंटर्स
 देहरादून : फ़िज़िक्स वाला (पीडब्लू), भारत की प्रमुख एडटेक कंपनी, उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा देने के लिए शैक्षणिक वर्ष 25-26 में77 नए ऑफलाइन टेक-इनेबल्ड लर्निंग सेंटर्स खोलने का ऐलान किया है।
सुभाष रोड स्थित फ़िज़िक्स वाला  संस्थान में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बिजनेस हैड हिमांशु सिंह ने कहा कि ये नए सेंटर्स तमिलनाडु, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और कई अन्य राज्यों में खोले जाएंगे। इस विस्तार से पीडब्लू के ऑफलाइन सेंटर्स की कुल संख्या 126 से बढ़कर 203 हो जाएगी, जो 141 शहरों में होंगे। इस कदम का मकसद खासकर टियर 2 और टियर 3 शहरों के बच्चों तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुँचाना है, ताकि देश के दूर-दराज़ के इलाकों तक भी इसका लाभ मिल सके। हिमांशु सिंह ने कहा कि
शैक्षणिक वर्ष 24-25 में पीडब्लू के विद्यापीठ और पाठशाला सेंटर्स में 2 लाख से ज़्यादा छात्रों ने एडमिशन लिया, जो पीडब्लू के मिशन पर लोगों के बढ़ते भरोसे को दर्शाता है। अगले शैक्षणिक वर्ष में पीडब्लू का लक्ष्य 2.5 लाख छात्रों को पढ़ाना है और कंपनी इस बात पर पूरी तरह से ध्यान देती है कि हर स्टूडेंट को उसकी पढ़ाई के लिए जरूरी गाइडेंस और संसाधन मिलें। आज लगभग हर  आईआईटी और हर एम्स में पीडब्लू का कोई न कोई छात्र पढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि
पीडब्लू के ऑफलाइन सेंटर्स दो मॉडल्स  विद्यापीठ और पाठशाला में बंटे हुए हैं । विद्यापीठ सेंटर्स टेक-इनेबल्ड हैं, जहाँ छात्र क्लास रूम में आकर अनुभवी टीचर्स से पढ़ाई करते हैं। वहीं पाठशाला मॉडल में ‘दो-टीचर सिस्टम’ है, जहाँ एक टीचर वर्चुअली पढ़ाते हैं और दूसरा टीचर क्लासरूम में रहकर स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब देता है। इस मॉडल से छात्र चाहे कहीं भी हों, वे देश के टॉप टीचर्स से पढ़ाई कर सकते हैं। इन दोनों मॉडल्स को मिलाकर पीडब्लू ने डिजिटल और फिजिकल लर्निंग को एक साथ लाकर देशभर के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी है।
संस्थान उनकी भलाई को प्राथमिकता देता है। नए सेंटर्स खोलकर हम ये सुनिश्चित करना चाहते हैं  कि छात्रों को अच्छी शिक्षा के लिए लंबी दूरी तय न करनी पड़े, जिससे उनका आर्थिक बोझ भी कम हो। साथ ही, हम ये भी चाहते हैं कि उन्हें अपनी पढ़ाई के लिए दूसरे शहरों में शिफ्ट होने का मानसिक और भावनात्मक तनाव न झेलना पड़े। पत्रकार वार्ता में सेंटर हैड डॉ संतोष कुमार भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button