उत्तराखण्डदेहरादून

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सचिव मीनाक्षी सुन्दरम के मामले में आईएएस एसोसिएशन एकजुट , मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मामले में सख्त कार्रवाई करने का  किया अनुरोध

मुख्य सचिव ने सचिवालय सुरक्षा एवं प्रवेश पास व्यवस्था की समीक्षा के दिए निर्देश 
देहरादून । मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से गुरुवार को सचिवालय में उत्तराखंड आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद बर्द्धन सहित सभी सदस्यों ने मुलाकात कर 6 नवंबर  को शासन में तैनात वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ आर मीनाक्षी सुदरम के साथ हुई  घटना से अवगत कराया।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस संबंध में सचिव गृह को इस घटना के विषय में आरोपियों के विरुद्ध त्वरित एवं कठोर कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही मुख्य सचिव ने भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए सचिवालय की सुरक्षा व्यवस्था का तत्काल परीक्षण कर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिव, सचिवालय प्रशासन विभाग को भी उक्त घटना के विषय में पुलिस विभाग को तहरीर देने तथा भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए सचिवालय की सुरक्षा एवं पास जारी करने की व्यवस्था का तत्काल परीक्षण करते हुए प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
बॉबी पंवार पर लगा आरोप, मुक़दमा दर्ज 
एक दिन पहले ही यानी बुधवार को युवा नेता और टिहरी लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी बॉबी पंवार पर वरिष्ठ आईएएस अफसर एवं ऊर्जा सचिव आर. मीनाक्षी सुन्दरम एवं उनके स्टाफ के साथ उनके कार्यालय पहुंचकर मारपीट, हाथापाई, गाली गलौज करने, दुर्व्यवहार करने, धमकी देने और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया गया था I सचिव के निजी सचिव कपिल कुमार की तरफ से दी गई तहरीर में कहा गया है कि बॉबी पॉवर अपने दो साथियों के साथ शासन में सचिव मीनाक्षी सुन्दरम से मिलने बुधवार 6 नवंबर की शाम आया था I सचिव के कक्ष में दुर्व्यवहार किया और सचिव ने अपने निजी सचिव को अंदर बुलाकर बॉबी पंवार को बाहर भेजने के लिए कहा गया तो बॉबी पंवार ने उनके साथ भी मारपीट की  I वरिष्ठ निजी सचिव की इस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है I
बॉबी पंवार ने आरोप को झूठा बताया
बॉबी पंवार ने एक वीडियो जारी करके अपने ऊपर लगाए आरोप को गलत बताया है I बॉबी पंवार ने सचिव मीनाक्षी सुन्दरम पर भ्रष्टाचार को शह देने का आरोप लगाते हुए यूपीएससी के एमडी अनिल यादव का कार्यकाल बढ़ाने को लेकर सवाल उठाया है I अपने बयान में कहा है कि वो सचिव मीनाक्षी सुन्दरम के पास यूपीएससी के एमडी अनिल यादव को दिए गए सेवा विस्तार का शासनादेश लेने गए थे, लेकिन सचिव ने गलत बर्ताव करते हुए शासनादेश नहीं दिया I बॉबी पंवार ने  कहा कि वे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे I

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button