उत्तराखण्डदेहरादूनस्वास्थ्य

स्वास्थ्य मंत्री डॉ रावत ने देहरादून में  वर्चुअली किया विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर का शुभारंभ, कहा- प्रदेश के हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सरकार का उद्देश्य

पहले दिन मलिन बस्तियों के 467 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण,
देहरादून नगर निगम के विभिन्न वार्डों में चलाया जाएगा अभियान
देहरादून।  नगर निगम देहरादून क्षेत्र की मलिन बस्तियों में विशेषज्ञ चिकित्सा शिविरों का शुभारंभ सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने वर्चुअल माध्यम से किया । विशेषज्ञ चिकित्सा शिविरों का उद्देश्य मलिन बस्तियों में रहने वाले नागरिकों को उनके निकट गुणवत्तापूर्ण निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराकर समग्र स्वास्थ्य सुधार सुनिश्चित करना है।
नगर निगम देहरादून के संजय कॉलोनी वार्ड में आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा, यह पहल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन (एनयूएचएम) कार्यक्रम के तहत की जा रही है। इन शिविरों का आयोजन 18 दिसंबर  से 27 फरवरी  तक किया जाएगा, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मलिन बस्तियों में रह रहे नागरिकों को निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि, “सरकार का उद्देश्य प्रदेश के हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों के लिए यह शिविर विशेष रूप से लाभकारी होगा। यहां उन्हें विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में बेहतर चिकित्सा परामर्श और उपचार प्राप्त होगा। यह कदम प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।एनयूएचएम के अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दिन लगभग 467 से अधिक विभिन्न जांच की गई व निवासियों को स्वास्थ्य परामर्श एवं दवाई वितरित की गई।
शुभारंभ कार्यक्रम में  स्वाति एस. भदौरिया मिशन निदेशक एनएचएम, डॉ मनु जैन निदेशक एनएचएम, डॉ संजय जैन मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून, कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनएचएम डॉ निधि रावत, शहरी स्वास्थ्य मिशन के राज्य प्रभारी डॉ भास्कर जुयाल, आईईसी राज्य प्रभारी डॉ अजय नगरकर, सिटी अर्बन हेल्थ ऑफिसर राकेश बिष्ट, यूपीएचसी की जिला समन्यक नीतू वालिया, आईईसी समन्वयक पूजन नेगी, पंचम बिष्ट सहित क्षेत्र की आशा कार्यकत्रियां व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
जन भागीदारी का आह्वान
स्वास्थ्य मंत्री ने नागरिकों से अपील की कि वे इन शिविरों का अधिकतम लाभ उठाएं और अपने परिवार के सदस्यों व समुदाय के लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करें। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह पहल प्रदेश को स्वस्थ और खुशहाल बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।
शिविरों के आयोजन से अस्पतालों के चक्कर काटने से बचेंगे आमजन:स्वाति
देहरादून।मिशन निदेशक एनएचएम स्वाति भदौरिया ने कहा कि समुदाय स्तर पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन निरंतर किया जाता रहा है, लेकिन इस बार विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि आम जनमानस को अस्पतालों के चक्कर ना काटने पड़ें। उन्होंने इस अभियान में साथ जुड़े विवेकानन्द नेत्रालय तथा ग्राफिक एरा चिकित्सालय का भी आभार व्यक्त किया।
शिविरों के आयोजन की सूचना आम जनता तक पहुंचाएं आशा कार्यकत्रियां: डॉ मनु
देहरादून। निदेशक डॉ मनु जैन ने आशा कार्यकत्रियों से अपील की कि देहरादून के शहरी क्षेत्र में जन-जन तक शिविरों के आयोजन से संबंधित सूचना पहुंचायें ताकि इन शिविरों से अधिक से अधिक लोेग लाभान्वित हो सकें।
देहरादून के शहरी क्षेत्र में दो  दर्जन से अधिक शिविरों का आयोजन किया जायेगा: सीएमओ
देहरादून: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविरों के लिए औषधि एवं अन्य सहायक सामग्री प्रचुर मात्रा में उपलब्ध करायी जा रही है। शिविर में नेत्र रोग, फिजिशियन, मानोरोग, स्त्री रोग, नाक-कान-गला, हड्डी रोग, बाल रोग विशेषज्ञ, गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। साथ ही आयुष्मान कार्ड, निःशुल्क पैथोलॉजी जांच एवं निःशुल्क औषधि वितरण की व्यवस्था की गयी है।
विशेषज्ञ चिकित्सा शिविरों की इस श्रंखला के तहत देहरादून के शहरी क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक शिविरों का आयोजन किया जायेगा। शिविर में स्वास्थ्य विभाग, विवेकानन्द नेत्रालय तथा ग्राफिक एरा चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सक सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button