खुशी भरी खबर: देहरादून में लोगों की अपनी छत का सपना पूरा कर रहा एमडीडीए, प्राधिकरण उपाध्यक्ष तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में तेजी से बिक रहे प्राधिकरण के फ्लैट
एमडीडीए वीसी लगातार कर रहे योजनाओं की निगरानी,
प्राधिकरण की ओर से विभिन्न योजनाओं पर लोगों को प्रदान की जा रही आकर्षक छूट,
उच्च गुणवत्ता व समयबद्ध रूप से योजनाओं को पूरा करने का रखा गया है लक्ष्य
एस. आलम अंसारी
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में अपनी छत का सपना सबका होता है। ऐसे लोगों की उम्मीदों में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण लगातार रंग भर रहा है। प्राधिकरण के कई हाउसिंग प्रोजेक्ट्स लोगों के देहरादून में अपने घर होने के सपने को पूरा कर रहे हैं।
विगत कुछ समय में लगातार प्राधिकरण के फ्लैट्स की बिक्री में तेजी आई है और लोग भी प्राधिकरण की हाउसिंग स्कीम्स पर प्रदान की जा रही आकर्षक छूट का जमकर लाभ उठा रहे हैं। यही कारण है कि प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में तेजी से लोग अपना आशियाना बुक करा रहे हैं।
प्राधिकरण उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में प्राधिकरण की ऐसी योजनाओं जिनकी निर्माण प्रगति धीमी थी उनका बीते दिनों में नियमित रूप से मॉनिटरिंग का कार्य सुनिश्चित किया जा रहा है। उपाध्यक्ष तिवारी का सर्वोच्च फोकस इन आवासीय योजनाओं में गुणवत्ता के साथ साथ इन्हें समय पर पूरा कराने का है, ताकि आमजन को जल्द से जल्द इन योजनाओं का लाभ मिल सके। इसी कड़ी में प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने तमाम आवासीय परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया जाता रहा है और जहां जरूरत पड़ी उनके द्वारा डिफॉल्टर कंपनियों को हटाकर उच्च तकनीक से कार्य करने वाली कंपनियों को निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई। इन सब कार्यों का असर यह रहा कि सहस्त्रधारा रोड स्थित आलयम योजना से लेकर आईएसबीटी की दोनों परियोनाओं में लगातार नए फ्लैट्स की बुकिंग हो रही है। प्राधिकरण उपाध्यक्ष तिवारी निर्देशानुसार इन योजनाओं में लोगों को तमाम छूट प्रदान की जा रही है। जीएसटी फ्री करने के साथ ही महिला व वरिष्ठ नागरिकों को अलग से एक प्रतिशत की छूट प्रदान की जा रही है। यहां तक कि अगर कोई फ्लैट के लिए एक मुश्त भुगतान करता है तो उसे 2 प्रतिशत तक कि विशेष छूट दी जा रही है।
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी का कहना है कि बहुत जल्द प्राधिकरण की ओर से शहर में और भी नए स्थानों पर आवासीय योजनाओं को लाया जाएगा। विकासनगर के शाहपुर में भी प्राधिकरण जल्द आवासीय योजना लाने की तैयारी में है। उन्होंने कहा कि अन्य स्थानों पर आवसीय योजना लाने के लिए लैंड बैंक बनाये जा रहे हैं ताकि शहर में अन्य स्थानों पर भी लोगों को रियायती दरों पर शानदार घर उपलब्ध कराए जा सके।
नए साल में लोगों को मिलेगा आढ़त बाजार शिफ्टिंग के रूप में तोहफा
देहरादून। प्राधिकरण नए साल में लोगों कोआढ़त बाजार शिफ्टिंग का भी तोहफा देने जा रहा है। दरअसल, प्राधिकरण उपाध्यक्ष की यह ड्रीम परियोजना है, जिस पर इन दिनों तेजी से कार्य चल रहा है। इस योजना के अंतर्गत सहारनपुर चौक से लेकर दर्शन लाल चौक तक मार्ग का चौड़ीकरण प्रस्तावित है। इसके लिए आढ़त बाजार शिफ्टिंग की परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है। इसके लिए नए आढ़त बाजार के निर्माण का कार्य शुरु हो चुका है, जबकि दुकानदारों से भी समस्त बातचीत की जा चुकी है। नए साल में इस बाजार को शिफ्ट करने के बाद यहां चौड़ीकरण के कार्य किये जायेंगे, जिसके बाद शहर में जाम की समस्या भी काफी हद तक दूर हो सकेगी।