नगर आयुक्त देहरादून नमामी बंसल ने डोर टू डोर कूडा कलेक्शन की शिकायत पंजिका का लिया जायजा, शिकायतकर्ताओं से ली जानकारी
कहा,कर्मचारी प्राप्त होने वाली शिकायतों का समयान्तर्गत निस्तारण करवाएं
देहरादून । नगर आयुक्त नमामी बंसल द डोर-टू-डोर कूड़ा उठान की शिकायतों के निस्तारण के लिए स्थापित कन्ट्रोल रूम के टोल फ्री नम्बर-18001804571 पर प्राप्त होने वाली शिकायतों की पंजिका का अवलोकन किया व शिकायतकर्ताओं से स्वयं उनकी शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में दूरभाष पर जानकारी प्राप्त की । कन्ट्रोल रूम में तैनात कर्मचारियों को निर्देशित किया कि समस्त कर्मचारी प्राप्त होने वाली शिकायतों का समयान्तर्गत निस्तारण करवाएं । शिकायत पंजिका में शिकायत का उल्लेख करते हुए उनके निस्तारण की आख्या अंकित करना सुनिश्चित करेंगे । सप्ताह में दो बार शिकायत पंजिका नगर आयुक्त के सामने प्रस्तुत करेंगे।
निरीक्षण के दौरान सहायक नगर आयुक्त रजवीर सिंह चौहान एवं अन्य अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहें।