प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बोला कांग्रेस पर हमला, कहा-जनता को सतर्क रहने की जरूरत, स्वार्थी नही हो सकते विकास में साझीदार
बोले -भाजपा का उद्देश्य विकास, निजी स्वार्थ की लडाई लड़ रहे कांग्रेसी, निकाय चुनाव विकास और निजी स्वार्थ की लड़ाई के बीच मुकाबला
देहरादून। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि निकाय चुनाव विकास और निजी स्वार्थ की लड़ाई के बीच मुकाबला है और जनता को स्वार्थी लोगों की मंशा के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है।
मीडिया के सवालों का ज़वाब देते हुए चौहान ने कहा कि भाजपा हमेशा ही विकास की लडाई लड़ती रही है और हमेशा जनता के बीच मे रही है, जबकि कांग्रेस की सक्रियता महज चुनाव के वक्त निजी स्वार्थ को लेकर है। कांग्रेस के सभी उम्मीदवार और उनको टिकट दिलाने वाले सिर्फ अपने स्वार्थ और पार्टी में अपना दबदबा साबित करने के लिए लड़ाई के मैदान में हैं। उन्होंने जनता को आगाह करते हुए कहा कि जो लोग धड़ेबाजी, आपसी द्वंद और भ्रष्टाचार की मंशा लेकर वोट लूटना चाहते हों, उनसे विकास की उम्मीद बेमानी है।
चौहान ने गुटबाजी को लेकर कहा कि पिथौरागढ़ में उनके विधायक और प्रदेश अध्यक्ष के बीच निकाय चुनाव को लेकर जारी जंग कोई नई घटना नहीं है। जनता ने तिवारी सरकार में पूर्व सीएम हरीश रावत का हर हफ्ते लेटर बम का दौर भी देखा है। उनके नौ विधायकों का हरदा के विरोध में सत्ता त्याग भी देखा और हाल ही मे विस चुनावों में अपने ही प्रभारी की दुर्गति भी देखी। कांग्रेस मे गुटबाजी के चलते अनेक मामले अब तक सामने आये हैं और हाल ही मे निकायों के टिकट बेचने का आरोप भी सामने आये हैं।
चौहान ने कहा कि हालांकि यह सब कांग्रेस का अंदरूनी मामला है। लेकिन एक जिम्मेदार पार्टी होने के नाते उनकी इस हकीकत से जनता को सतर्क करना भी आवश्यक है कि ये लोग निजी स्वार्थ और भ्रष्टाचार की मंशा से लोगों के बीच वोट मांगने पहुंच रहे हैं। इनको दिया गया प्रत्येक वोट प्रदेश के विकास और सनातन के विरोध में होगा। क्योंकि इनका निकाय के विकास से कोई वास्ता नहीं है और केवल केवल अपने स्वार्थ के लिए राजनीतिक लड़ाई लड़ रहे हैं।