निकाय चुनाव: धर्मपुर विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व सीएम व हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र ने कहा- भाजपा व सरकार के कार्यों के दम पर कार्यकर्ता जनता से करें वोट की अपील
धर्मपुर विधानसभा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में
विधायक विनोद चमोली और महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल के साथ पदाधिकारी और सैकड़ो कार्यकर्ता रहे मौजूद
देहरादून।धर्मपुर विधानसभा में विधायक विनोद चमोली के नेतृत्व में बूथ सम्मेलन आयोजित किया गया।
धर्मपुर विधानसभा में हरिद्वार लोकसभा से सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जुझारू और ईमानदार छवि वाले सौरभ थपलियाल को महानगर महापौर का प्रत्याशी बनाकर एक युवा को आगे बढ़ने का मौका दिया है। उन्होंने धर्मपुर विधानसभा के समस्त कार्यकर्ताओं एवं जनता से अपील करते हुए कहा कि आने वाली 23 जनवरी को भाजपा के कार्यों के दम पर बूथ समितियों व पन्ना प्रमुखों को सरकार की
योजनाओं के माध्यम से समाज के बीच में जाकर भाजपा के पक्ष में वोट की अपील करनी है। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि इस विधानसभा से अधिक से अधिक मतों से सौरभ थपलियाल को विजयी बनाएंगे।
कार्यक्रम में विधायक विनोद चमोली ने कहा कि धर्मपुर विधानसभा के अंतर्गत हमने हर गली हर सड़क को बनाया और समाज की छोटी-छोटी समस्याओं को दूर करने में कार्यकर्ताओं और और उन्होंने खुद ने हर संभव मदद की है। चमोली ने विश्वास जताते हुए कहा कि हमारे सभी प्रत्याशी अधिक से अधिक मतों से जीत कर आएंगे। हमारी विधानसभा की जनता अपने आशीर्वाद के माध्यम से सौरभ थपलियाल को मेयर पद के लिए चुनेगी।कार्यक्रम में डॉ देवेंद्र भसीन दर्जाधारी मंत्री, पूर्व दर्जाधारी अजीत चौधरी, नेहा जोशी, डॉ ओपी कुलश्रेष्ठ, चुनाव संयोजक जोगेंद्र सिंह पुंडीर, श्याम अग्रवाल, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी मानिक निधि शर्मा ,धीरेंद्र कुमार, सुरेंद्र राणा, संध्या थापा ,बबीता, पूर्व महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिलीप कंडारी, प्रदीप कुमार ,अक्षत जैन ,विपिन खंडूरी , मंडल अध्यक्ष जगदीश बद्री ,विनोद पुंडीर, प्रदीप रावत ,ज्योति कोटिया, वरिष्ठ भाजपा नेता शमीम आलम, अंकित जोशी, आशीष थापा, सिकंदर, मोहित जायसवाल व निरंजन डोभाल सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।