उत्तराखण्डखेलदेहरादूनराष्ट्रीय

Uttarakhand National Games: कैम्प स्थल पर ही राष्ट्रीय खेलों के मुक़ाबलों का होना प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर : रेखा आर्या

विदेशों से कोच और खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर सरकार ने निभाया अपना किरदार, अब खिलाड़ियों की बारी: खेल मंत्री,
कहा -मैं भी प्रदेश के विजेता खिलाड़ियों संग स्वर्ण पदक के साथ सेल्फी लेने को आतुर
देहरादून: राष्ट्रीय खेलों के शंखनाद में चार दिन शेष रह गए हैं, जिसके लिए उत्तराखण्ड सरकार ने भी तैयारियाँ लगभग पूर्ण कर ली हैं | शुक्रवार को खेल मंत्री रेखा आर्या ने परेड ग्राउंड देहरादून स्थित बहुउद्देश्यीय क्रीड़ा हॉल और लॉन टेनिस कोर्ट का स्थलीय निरीक्षण करा।
खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा बहुउद्देश्यीय क्रीड़ा हॉल और लॉन टेनिस कोर्ट राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए लगभग तैयार  है और एक दो दिनों में वेन्यू मैनेजर्स को सौंप दिया जाएगा, जो वेन्यूज में शेष बचे सौंदर्यीकरण को अंतिम रूप देंगे ।
38 वें राष्ट्रीय खेलों के बैडमिंटन शिविर के अंतिम दिन के कैंप में पहुँची खेल मंत्री रेखा आर्या ने खिलाड़ियों से मुलाक़ात कर शिविर के अनुभवों को जाना और खिलाड़ियों में ऊर्जा भरते हुए खेल मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने  विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए, जिसके लिए विदेशी कोचों ने खिलाड़ियों को उत्तम प्रशिक्षण दिया और अब खिलाड़ियों की बारी है और मुझे पूरी उम्मीद है खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक को उत्तराखण्ड की झोली में डाल कर गौरवान्वित करेंगे और मुझे भी प्रदेश के हमारे पदकवीर खिलाड़ियों संग सेल्फी लेने का अवसर प्राप्त होगा ।
खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा हमारी सरकार और खेल विभाग ने खिलाड़ियों के उसी स्थान पर विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए है जहाँ राष्ट्रीय खेलों के मुक़ाबलों की प्रतिस्पर्धा होगी जो कहीं ना कहीं हमारे खिलाड़ियों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा ।
***************************
ओलंपिक खेलों के आयोजन के दृष्टिगत भी करेंगे खेलभूमि को तैयार
देहरादून।खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि प्रदेश के खेल अवस्थापनाओं को विकसित करने के साथ ही इसकी लेगेसी को भी मेंटेन किया जाएगा और  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  के 2036 भारत में ओलंपिक आयोजन कराने के प्रयास में उत्तराखंड भी भागीदारी निभाएँ इस दृष्टिगत प्रदेश सरकार और खेल विभाग भविष्य में कार्य करेगा ।
************************

खेल मंत्री रेखा आर्या ने बैडमिंटन खेलकर अंतरराष्ट्रीय चैंपियंस संग जमाया रंग

विशेष शिविर में पहुँची खेल मंत्री रेखा आर्या ने बैडमिंटन में ज़ोर आज़माइश कर खिलाड़ियों का हौसला अफ़ज़ाई की। इस दौरान विशेष शिविर में प्रशिक्षण दे रहे इंडोनेशिया से पहुँचे बैडमिंटन के विशेषज्ञ कोच और अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियन चिराग सेन ने भी खेल मंत्री रेखा आर्या के साथ बैडमिंटन खेला ।इस अवसर पर खेल अधिकारी रवीन्द्र भंडारी समेत वेन्यू मैनेजर्स भी मौक़े पर मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button