नेशनल गेम्स: वुशु में उत्तराखंड ने जीते दो सिल्वर और पांच ब्रांज मेडल, खेल मंत्री रेखा आर्या ने दी बधाई
बैडमिंटन में उत्तराखंड की पुरुष महिला टीमों ने सिल्वर मेडल जीते,
उत्तराखंड की झोली पदकों से भरने के लिए सभी होनहार पदक वीरों को
खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा, वेलडन
देहरादून । प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या ने शनिवार को उत्तराखंड के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी है। शनिवार को प्रदेश के खिलाड़ियों ने वुशु में दो सिल्वर और पांच ब्रांज मेडल जीते। इसके अलावा बैडमिंटन में भी प्रदेश को दो सिल्वर मेडल हासिल हुए हैं।
खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि 38वे राष्ट्रीय खेलों में शनिवार को उत्तराखंड की झोली पदकों से भरने के लिए सभी होनहार पदक वीरों को हार्दिक बधाई देती हूं। उन्होंने कहा कि शनिवार को वुशु में अलंगबम चानू और महरबम ने सिल्वर मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया, साथ ही साहिल कुरैशी, लविश कुंवर , शुभम, नीरज जोशी और कार्तिक थापा ने वुशु में ब्रांज मेडल जीते। खेल मंत्री ने कहा कि बैडमिंटन में उत्तराखंड की पुरुष और महिला टीमों ने सिल्वर मेडल जीतकर देवभूमि को गौरवान्वित किया है।
खेल मंत्री ने कहा कि शनिवार को हमारे कई खिलाड़ी मामूली अंतर से गोल्ड जीतने से चूक गए। उम्मीद है कि आगे की स्पर्धाओं में खिलाडी बडी संख्या में गोल्ड भी जीतेंगे।