भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बोला कांग्रेस पर हमला: कहा – पाकिस्तान की भाषा बोल रहे राहुल गांधी और खड़गे

कांग्रेस आलाकमान भारतीय सेना के शौर्य पर चोट करने और दुश्मनों का हौसला बढ़ाने के लिए पूछते हैं सवाल,
पीएम सुरक्षा को पहलगाम घटना से जोड़ना, पाक के प्रोपेगेंडा को आगे बढ़ाने जैसा
देहरादून । भाजपा ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के ऑपरेशन सिंदूर’ पर दिए विवादास्पद बयानों को पाकिस्तानी भाषा करार दिया है। प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने आरोप लगाया कि कांग्रेस आलाकमान भारतीय सेना के शौर्य पर चोट करने और दुश्मनों का हौसला बढ़ाने के लिए सवाल पूछते हैं।
उन्होंने मीडिया में जारी प्रतिक्रिया में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के बयानों को दुर्भाग्यपूर्ण, अनर्गल और देश की छवि खराब करने की कोशिश बताया। उन्होंने कहा, कांग्रेस दिखावे के लिए ऑपरेशन सिंदूर पर देश का साथ देने की बात करती है, जबकि सच यह कि सेना की सफलता से उन्हें तकलीफ हुई है। अन्यथा उनके सर्वोच्च नेता राहुल कम से कम एक बार तो प्रधानमंत्री और देशवासियों को ऑपरेशन की सफलता पर बधाई देते। उनकी मंशा दिखाने के लिए उनका यही सवाल काफी है कि वे भारत के फाइटर जेट नुकसान की संख्या पूछते हैं, बावजूद ध्वस्त पाक विमानों की संख्या जानने के।
उन्होंने आरोप लगाया कि कि राहुल गांधी पाकिस्तान और उसके शुभचिंतकों वाली भाषा बोल रहे हैं। जबकि यह ऑपरेशन स्पष्ट रूप से भारत की ताकत को दर्शाता है, जिसे दुनिया ने स्वीकार किया है। बजाय इसके उनका बार बार देश के जेट खोने की सूचना मांगना, बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। जबकि एक बार भी उनके द्वारा यह नहीं पूछा गया कि संघर्ष के दौरान कितने पाकिस्तानी जेट मार गिराए गए या भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तानी एयरबेस पर बमबारी के दौरान कितने विमान अपने हैंगर में खड़े रहते हुए नष्ट हो गए।
उन्होंने कहा, राहुल विदेश मंत्री के जिस बयान की बात कर रहे हैं, उसपर भारत का स्टैंड पहले दिन से स्पष्ट है। सरकार द्वारा अनेकों मंचों बार-बार कहा गया कि हमारी कार्यवाही पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों और उनके ठिकानों पर है। बावजूद इसके जब पाकिस्तान ने दुस्साहस दिखाया तो हमारी सेना ने उनका मुंह तोड़ जवाब दिया। वहीं आज पाकिस्तान के झूठे दावों की पोल भारतीय सेना के साथ-साथ दुनिया के तमाम रक्षा विशेषज्ञ एवं मीडिया खोल रहा है, तो राहुल गलत बयानबाजी कर किसे लाभ पहुंचाना चाहते हैं।
वहीं खड़गे के पीएम की सुरक्षा से पहलगाम घटना को जोड़ने की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा, इसे गैरजिम्मेदाराना बात क्या हो सकती है कि वे पीएम पर पर्यटकों की सुरक्षा खतरे में डालने का झूठ बोलकर, कहीं न कहीं पाक प्रोपेगेंडा को आगे बढ़ा रहे हैं। आज हालात यह है कि पाकिस्तान उनके बयानों को अपने देश और वैश्विक मंचों पर जीत की तरह पेश कर रहा है। बेहतर है कि कांग्रेस और तमाम विपक्षी दलों को अपने ऐसे रवैयों पर पुनर्विचार करना चाहिए अन्यथा देश की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करने वाली है।