Big Action: एमडीडीए ने 41 बीघा अवैध प्लाटिंग पर की ध्वस्तीकरण की कार्यवाही, जमकर गरजी जेसीबी

चार अलग-अलग मामलों में की गई कार्यवाही, अब तक सैकड़ों मामलों में प्राधिकरण ले चुका एक्शन
देहरादून । मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की ओर से उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के निर्देशों के अनुसार लगातार अवैध निर्माण और अवैध प्लाटिंग के मामलों में कार्रवाई की जा रही है। अब तक सैकड़ो मामलों में प्राधिकरण सीलिंग और ध्वस्तीकरण की कारवाई कर चुका है। प्राधिकरण की जेसीबी लगातार ऐसे मामलों में गरज रही है। मंगलवार को भी 4 मामलों में प्राधिकरण की टीम ने प्रॉपर्टी को सील करने और अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया।
प्राधिकरण की टीम ने पहले केस में सहस्त्र धारा रोड सुमन नगर में अनुपम की संपत्ति को सील कर दिया। इस दौरान शैलेंद्र सिंह रावत, मुनेश राणा, लीलाधर जोशी और पुलिस फोर्स मौजूद रही। वहीं दूसरे मामले में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की टीम ने
गांव महादानीपुर बद्रीपुर शिमला बाईपास पर सुनील तोमर की 25 बीघा जमीन पर की गई अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया।
इस कार्रवाई के दौरान प्राधिकरण की टीम में सुधीर गुप्ता, अभिषेक भारद्वाज, मनवीर पंवार, संजय जगूड़ी, प्यारेलाल और पुलिस फोर्स मौजूद रही। वहीं तीसरे मामले में प्राधिकरण की टीम ने कार्रवाई करते हुए
स्वराज और हुकुम चंद और भीम सिंह की सहसपुर स्थित 10 बीघा भूमि पर की गई अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान प्राधिकरण की ओर से सुधीर गुप्ता, अभिषेक भारद्वाज, मनवीर पंवार, संजय जगूड़ी, प्यारेलाल और पुलिस फोर्स मौजूद रही। वहीं चौथे मामले में प्राधिकरण की टीम ने 6 बीघा पर की गई खेड़ी गांव अटक फॉर्म महादेवपुरम में भगवान सिंह की अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान प्राधिकरण की ओर से सुधीर गुप्ता, अभिषेक भारद्वाज, मनवीर पंवार, संजय जगूड़ी, प्यारेलाल और पुलिस फोर्स मौजूद रही।