Big Action: मेयर सौरभ थपलियाल के निर्देश- कूड़ा उठान का कार्य संतोषजनक न करने पर वाटर ग्रेस संस्था के साथ अनुबंध करें समाप्त

महापौर और नगर आयुक्त ने संस्था के 47 वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाले कर्मचारियों के साथ की बैठक,
वेतन न देने से नाराज हैं कर्मचारी, थपलियाल ने
धरोहर राशि एवं बैंक गारंटी भी जब्त करने को कहा
देहरादून।महापौर सौरभ थपलियाल एवं नगर आयुक्त नमामी बंसल ने 47 वार्डों में कार्य कर रही डोर टू डोर संस्था वॉटर ग्रेस के कार्यरत समस्त कर्मचारियों को आवंटित वार्डो में कूड़ा उठान का कार्य संतोषजनक न होने के कारण नकारात्मक प्रभाव पड़ने एवं समस्याओं के उत्पन्न होने पर संस्था में कार्यरत समस्त वाहन चालकों एवं हेल्परों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में संस्था द्वारा कर्मचारियों को समय पर वेतन न दे पाने के अभाव में हड़ताल की समस्या हो रही है, जिसमें महापौर एवं नगर आयुक्त ने नाराज़गी व्यक्त की गई। इस संबंध में वाहन चालकों एवं हेल्परों ने कहा कि वेतन समय पर ना मिलने के कारण उन्हें बार बार हड़ताल करनी पड़ रही है। महापौर ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया कि वॉटर ग्रेस संस्था के साथ अनुबंध समाप्त कर, उनके द्वारा जमा की गई धरोहर राशि एवं बैंक गारंटी को जब्त कर दिया जाए। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि इनके माध्यम से ही कर्मचारियों का भुगतान किया जाए।
इसके साथ ही संस्था से सभी कार्य छीनकर नगर निगम द्वारा स्वयं संचालन करने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, सहायक नगर आयुक्त राजबीर सिंह चौहान एवं पीएमसी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।