नीट- जेईई की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर: बंसल क्लासेज ने देहरादून में शुरू किए तीन अत्याधुनिक कोचिंग सेंटर

छात्रों को आईआईटी और मेडिकल में अपने सपनों को साकार करने के लिए सर्वोत्तम संसाधन प्रदान करना लक्ष्य: समीर बंसल,
एशियन स्कूल ने नीट- जेईई कोचिंग के लिए बंसल क्लासेज के साथ की साझेदारी
देहरादून। कोटा कोचिंग सिस्टम के निर्माता और मेडिकल तथा इंजीनियरिंग कोचिंग में अग्रणी बंसल क्लासेज ने देहरादून में अपने तीन अत्याधुनिक कोचिंग सेंटर शुरू किए हैं। इन कोचिंग सेंटरों का जीएमएस रोड स्थित सेंटर में रविवार को आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा निदेशक मुकुल सती ने उत्तराखंड के छात्रों के लाभ के लिए इस अच्छे प्रयास के प्रति आभार जताया ।उन्होंने कहा कि इससे उत्तराखंड के छात्रों को अच्छे विकल्प मिल सकेंगे।
इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बंसल क्लासेज के प्रबंध निदेशक और सीईओ समीर बंसल ने कहा कि इन सेंटरों का उद्देश्य छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। समीर बंसल ने कहा कि हमारा लक्ष्य छात्रों को आईआईटी और मेडिकल में अपने सपनों को साकार करने के लिए सर्वोत्तम संसाधन प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि देहरादून के प्रशिक्षण केंद्रों का नेतृत्व मुख्य शैक्षणिक अधिकारी के तौर पर गिरीश गौड करेंगे जो 24 वर्षों के अनुभव वाले प्रसिद्ध भौतिक संकाय शिक्षक हैं और लोकप्रिय कोटा प्रश्न बैंक के लेखक हैं। अनुभवी शिक्षकों की एक टीम के साथ बंसल क्लासेस देहरादून में शिक्षा परिदृश्य पर एक महत्वपूर्ण प्रभाव डालने के लिए तैयार हैं। इस मौके पर गिरीश गौड ने बताया कि तीनों सेंटर शहर के तीन अलग-अलग इलाकों राजपुर रोड , जीएमएस रोड और जोगीवाला में स्थापित किए गए हैं । गिरीश गौड ने बताया कि इन सेंटरों का उद्देश्य छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। जिससे उन्हें लंबी यात्रा करने की आवश्यकता नहीं होगी।
यह विस्तार 70 से अधिक सेंटरों के साथ देश भर के छात्रों को विश्व स्तरीय कोचिंग उपलब्ध कराने की बंसल क्लासेस की प्रतिबद्धता का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि बंसल क्लासेस एक अग्रणी कोचिंग संस्थान है ,जिसके पास मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं को पास करने के इच्छुक छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का 44 वर्षों का अनुभव है। सफलता के एक प्रसिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड के साथ बंसल क्लासेस छात्रों को उनके लक्ष्य प्राप्त करने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है। बंसल क्लासेज ने देहरादून, हरिद्वार और रुड़की में अपने कुल पांच प्रशिक्षण केंद्रों के साथ उत्तराखंड में अपनी उपस्थिति मजबूत की है। इस मौके पर एशियन स्कूल ने नीट- जेईई कोचिंग के लिए बंसल क्लासेज के साथ साझेदारी की। इस मौके पर एशियन स्कूल की प्रिंसिपल रुचि दत्ता ने बताया कि हमें अपने छात्रों को नीट- जेईई कोचिंग करने के लिए बंसल क्लासेज के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है ।इस अभिनव पहल का उद्देश्य एक ही छत के नीचे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और कोचिंग प्रदान करना है, जिससे छात्रों के अलग-अलग कोचिंग सेंटरों में जाने की जरूरत समाप्त हो जाएगी । उद्घाटन समारोह में बंसल क्लासेज के प्रबंध निदेशक और सीईओ समीर बंसल के अलावा गिरीश गौड, रुचि दत्ता ,अमित शर्मा और केंद्र के फैकल्टी और स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।