
नई दिल्ली। विदेश से गेहूं आयात करने की खबरों का केंद्र ने खंडन किया है। भारत सरकार की ओर से कहा गया है कि भारत में गेहूं आयात करने की कोई योजना नहीं है। दरअसल, पिछले दिनों हीटवेव के कारण गेहूं उत्पादन पर असर पड़ा था। इसके बाद खबर आईं कि भारत विदेश से गेहूं आयात करेगा। हालांकि, इसका खंडन किया गया है। खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग की ओर से कहा गया है कि भारत में गेहूं आयात करने की कोई योजना नहीं है। हमारी घरेलू आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए देश में पर्याप्त स्टॉक है। भारतीय खाद्य निगम के पास भी सार्वजनिक वितरण के लिए पर्याप्त स्टॉक है।