निकाय चुनाव: देहरादून नगर निगम मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने मुलाकात कर लिया भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का आशीर्वाद

शहर में भ्रमण कर प्रबुद्ध जनों से की मुलाकात,
एबीवीपी दफ्तर भी पहुंचे
देहरादून। नगर निकाय चुनाव में भाजपा के महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने बुधवार को शहर में भ्रमण कर प्रबुद्ध जनों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से शिष्टाचार भेंट कर आगामी निकाय चुनाव के लिए आशीर्वाद लिया । इसी क्रम में विद्यार्थी परिषद से अपनी राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने वाले और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भाजपा के महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल करणपुर स्थित एबीवीपी कार्यालय पहुंचे, जहां विद्यार्थी परिषद के छात्रसंघ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने एक पूर्व विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता को मेयर प्रत्याशी टिकट मिलने को छात्रशक्ति का सम्मान बताया।
इसके बाद मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने पार्टी के शहर विधायक विनोद चमोली, पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल और मंडी परिषद के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप बुटोला और पार्टी के विभिन्न वरिष्ठ नेताओं के आवास पर शिष्टाचार भेंट कर आशीर्वाद लिया।