उत्तराखण्डदेहरादून

एमडीडीए उपाध्यक्ष तिवारी ने कहा – रेन वाटर हार्वेस्टिंग व ग्रीन बिल्डिंग के मानकों का हो सख्ती से पालन

एमडीडीए उपाध्यक्ष  ने आर्किटेक्ट एवं ड्राफ्टमैन एसोसिएशन, मैप सेल व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की महत्वपूर्ण बैठक
देहरादून।गर्मी का प्रकोप एक बार फिर देहरादून शहर में तेजी से देखने को मिल रहा है। ऐसे में हरियाली, भूजल स्तर में सुधार इत्यादि के मद्देनजर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।
इसी क्रम में शनिवार को प्राधिकरण उपाध्यक्ष  बंशीधर तिवारी ने आर्किटेक्ट एवं ड्राफ्टमैन एसोसिएशन, मैप सेल व वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई। बैठक में एमडीडीए उपाध्यक्ष तिवारी  ने विभिन्न बिंदुओं पर जरूरी दिशा निर्देश जारी किए।
एमडीडीए उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रायः यह देखने में आता है कि प्राधिकरण द्वारा जो नक्शे पास किये जा रहे हैं, उन नक्शों में तो रेन वॉटर हार्वेस्टिंग का प्रावधान नजर आता है ,लेकिन मौके पर कई लोगों के द्वारा इस नियम का पालन नहीं किया जा रहा है। उन्होंने आर्किटेक्ट एवं ड्राफ्टमैन एसोसिएशन से अपेक्षा की वे इस दिशा में लोगों को जागरूक करने का काम करें, ताकि भूजल के स्तर को गिरने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित कराया जाए कि लोग रेन वॉटर हार्वेस्टिंग के साथ रिचार्ज पिट अनिवार्य रूप से बनाएं ,ताकि भूजल में अपेक्षित सुधार आ सके।
एमडीडीए उपाध्यक्ष तिवारी ने यह भी अपेक्षा जताई कि जो भी नए प्रोजेक्ट्स बन रहे हैं वहां पर हरियाली का विशेष ध्यान रखा जाये और ज्यादा से ज्यादा फलदार एवं छाया वाले पौधे वहां लगाए जाएं। साथ ही इस तरह के प्रोजेक्ट्स में स्ट्रीट लाइट व अन्य बिजली उपकरणों के लिए सोलर एनर्जी का ज्यादा से ज्यादा उपयोग किया जाए ताकि ऊर्जा संरक्षण का कार्य भी हो सके।
प्राधिकरण उपाध्यक्ष तिवारी ने कहा कि जिन लोगों द्वारा नवीन भवनों का निर्माण किया जा रहा है, उन्हें भवन में अधिक से अधिक ओपन एरिया छोड़ने एवं इंटर लॉकिंग टाइल्स के उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया जाए। इससे भी भू-जल संरक्षण में मदद मिलेगी। एमडीडीए उपाध्यक्ष  तिवारी ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा जहां कहीं भी सड़क व नाली निर्माण किया जा रहा है, वहां पर वर्तमान में दोनों साइड पर इसी मंशा के साथ सड़क को किनारे से कच्चा छोड़ा जा रहा है, ताकि बरसात के समय में इनके जरिए भूजल रिचार्ज हो सके।बैठक में सचिव  मोहन सिंह बर्निया, जॉइंट सेक्रेटरी गौरव चटवाल, चीफ इंजीनियर एससी राणा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
नो मैन्स लैंड पर किया जाए पौधरोपण
बैठक में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष तिवारी ने विभिन्न बिल्डर्स, आर्किटेक्ट से  यह भी सहयोग की अपेक्षा की गई कि वे नो मेंस लैंड(ऐसी जमीनें जो खाली पड़ी) हैं उन पर पौधरोपण किया जाए। साथ ही आर्किटेक्ट को उनके द्वारा यह भी सुझाव दिया गया कि वे होटल, स्कूल, ग्रुप हाउसिंग आदि में साउथ फेसिंग दीवार को उस्मा रोधी तरह से डिज़ाइन करें।
ग्रीन बिल्डिंग के मानकों का हो सख्ती से पालन
एमडीडीए
उपाध्यक्ष तिवारी ने कहा कि प्राधिकरण द्वारा शहर में जितनी भी ग्रीन बिल्डिंग पास की गई है उन्हें एफएआर में विशेष छूट दी जाती है। उन्होंने कहा कि ग्रीन बिल्डिंग्स में मानकों का पालन हर हाल में सुनिश्चित कराया जाए। इसके लिए उन्होंने संबंधित विभागों से भी समन्वय बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रीन बिल्डिंग के मानकों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आर्किटेक्टस से लिये सुझाव
बैठक में एमडीडीए उपाध्यक्ष तिवारी ने आर्किटेक्ट एवं ड्राफ्टमैन से सुझाव मांगे गए, जिस पर उनके द्वारा लेबर सेस को अत्यधिक बताते हुए इसमें रियायत की मांग की गई। साथ ही नक्शा स्वीकृति के बाद लिए जाने वाले विकास शुल्क सहित लेबर सेस व अन्य शुल्क भी एक साथ लिए जाने की मांग की गई, जिस पर उपाध्यक्ष तिवारी ने इस मामले में शासन से वार्ता बाद संशोधन किए जाने का भरोसा दिलाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button