कैबिनेट मंत्री जोशी का रुद्रपुर दौरा- फॉगिंग अभियान को दिखाई हरी झंडी, जनपद प्रभारी एवं कृषि मंत्री हुए जिला योजना समिति की बैठक में शामिल

कैबिनेट मंत्री ने पर्यावरण मित्रों को स्वच्छता का संदेश दिया, सम्मान नागरिक संहिता के प्रमाण पत्र वितरित किए
रुद्रपुर। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने गुरुवार को रुद्रपुर नगर निगम परिसर से फॉगिंग अभियान की शुरुआत की। उन्होंने अभियान में शामिल वाहनों और टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम महापौर विकास शर्मा और नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने नगर निगम सभागार में पर्यावरण मित्रों को स्वच्छता का संदेश दिया और सम्मान नागरिक संहिता के प्रमाण पत्र वितरित किए। कार्यक्रम की शुरुआत जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले हिंदू पर्यटकों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। इसके बाद जोशी ने महापौर और नगर आयुक्त के साथ मिलकर रुद्रा बिल्डिंग के पास बनाए गए वेंडिंग जोन का निरीक्षण किया और वहां मौजूद दुकानदारों को एप्रन, किट, डस्टबिन और दुकानों के आवंटन पत्र प्रदान किए। उन्होंने वेंडिंग जोन की व्यवस्था की सराहना करते हुए इसे स्वरोजगार को बढ़ावा देने की दिशा में एक सकारात्मक पहल बताया।
इस अवसर पर महापौर रुद्रपुर विकास शर्मा, नगर आयुक्त नरेश दुर्गा पाल, मंडल अध्यक्ष सुनील ठुकराल, संत कबीर मंडल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, जिला महामंत्री अमित नारंग, राजेश जग्गा सहित कई लोग उपस्थित रहे।
जोशी ने किया जिला योजना वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिये 7420.10 लाख की धनराशि का अनुमोदन
रूद्रपुर । कृषि एवं कृषक कल्याण तथा जनपद प्रभारी मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में समिति द्वारा जिला योजना वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिये 7420.10 लाख रूपए की धनराशि का अनुमोदन किया गया। ऊधमसिंहनगर जनपद की यह बैठक प्रदेश की पहली ज़िला योजना की बैठक है।
जनपद प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास के आधार पर कार्य कर रही है और निःस्वार्थभाव व निष्पक्षता से सभी जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों को योजना में शामिल किया जा रहा है। उन्होने कहा कि जिला योजना जनपद के विकास के लिए अति महत्वपूर्ण होती है। जनपद की अतिआवश्यक कार्यों के सम्पादन एवं जनपद की छोटे-छोटे विकास कार्यों मे होने वाले धन की कमी को पूरा करती है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधि जनता के द्वारा चुने गये प्रतिनिधि है जोकि जनता के प्रति जबावदेय है इसलिये जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव लेकर कार्ययोजना बनायी जाये। मंत्री जोशी ने कहा कि जो कार्य अतिआवश्यक है उसे प्राथमिता से कार्ययोजना में शामिल किया जाये। उन्होने सभी सदस्यों को आश्वस्त किया कि किसी के साथ भी भेद-भाव नही किया जायेगा, सभी सदस्यों के प्रस्ताव जिला योजना मेें शामिल किये जायेगें। उन्होने कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी हो इसके लिए जनप्रतिनिधियों के साथ एक कार्यशाला आयोजित करने के निर्देश जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को दिये। उन्होने जिला योजना की बैठक शीघ्रता से कराने के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी। प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य स्तर पर जो भी विकास कार्यों के प्रस्ताव लम्बित है उनमें शीघ्र धनराशि उपलब्ध कराने हेतु शासन स्तर पर वार्ता की जायेगी। उन्होने जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सीएसआर मद के माध्यम से भी जनपद में अतिआवश्यक विकास कार्य करायें जाये। उन्होने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को सम्मानित किया जाये ताकि वे और अधिक ऊर्जा से कार्यों को सम्पादित कर सकें।
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष 2025-26 में 7420.10 लाख रूपये का अनुमोदन किया गया है। उन्होने बताया कि जिला योजना में स्वरोजगार, आजिविका परख योजनाओं के साथ ही शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य व नवाचार प्रस्तावों को प्राथमिकता से सम्मिलि किया गया है। उन्होने कहा कि आज मा0 मंत्री जी द्वारा जो दिशा-निर्देश दिये गये है उसको पुरा किया जायेगा।
बैठक में मेयर विकास शर्मा, विधायक आदेश सिंह चौहान, तिलकराज बेहड़, भूवन कापड़ी, जिलाध्यक्ष भाजपा कमल जिन्दल, विधायक गदरपुर प्रतिनिधि अन्जु भुड्डी, बाजपुर प्रतिनिधि डीके जोशी, जिला योजना समिति सदस्य अमित नारंग, अनिमा, चन्द्र शेखर मुडेला, हरविन्दर कौर, कमला देवी, अमिता विश्वास, अजीत पाल सिंह, सूरज पाल सिंह, विपिन कुमार, हरदेव सिंह, सुरजीत सिंह, सतीश कुमार, श्रीमती अफरोज जहां, रंजीत सिंह, जिला योजना समिति सदस्य सचिव एवं मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, संयुक्त सचिव एवं अर्थ एवं संख्याधिकारी नफील जीमल, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, मुख्य कृषि अधिकारी अभय सक्सेना, डीएफओ यूसी तिवारी, एमएनए नरेश चन्द्र दुर्गापाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ केके अग्रवाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी व समिति के सदस्य आदि उपस्थित थे।