चारधाम यात्रा और बढ़ती गर्मी को देखते हुए यूपीसीएल ने विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए कसी कमर, निर्देश जारी

देहरादून। चारधाम यात्रा एवं बढ़ती गर्मी के चलते राज्य में बिजली की मांग में संभावित रिकॉर्ड वृद्धि को देखते हुए उत्तराखण्ड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPCL) ने विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए कमर कस ली है। प्रबन्ध निदेशक, यूपीसीएल द्वारा सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को हाई अलर्ट मोड में कार्य करने के निर्देश जारी किए गए हैं ताकि आम जनता और श्रद्धालुओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलती रहे।बिजली की उपलब्धता बढ़ाने को बाज़ार से उचित दामों पर बिजली खरीदी जा रही है ताकि किसी भी क्षेत्र में विद्युत संकट न उत्पन्न हो। यूपीसीएल द्वारा यात्रियों एवं आमजन को गुणवत्तापूर्ण सेवा देने के लिए चौबीसों घंटे कार्य किया जा रहा है।
यूपीसीएल द्वारा जारी निर्देशों की प्रमुख बातें:
सभी अधिकारीगण अपने कार्यक्षेत्र में तैनात रहकर 24×7 विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें।
ट्रांसफार्मर व लाइनों की नियमित मॉनिटरिंग तथा क्षमता वृद्धि के निर्देश।
ओवरलोडिंग से बचाव के लिए ट्रॉली ट्रांसफार्मरों की समुचित उपलब्धता बनाए रखें।
वोल्टेज सामान्य बनाए रखने के लिए टैप चेंजर, केपेसिटर बैंक की स्थिति नियमित जांचें।
किसी भी फॉल्ट की सूचना पर तत्काल कार्यवाही कर सप्लाई बहाल की जाए।
चारधाम यात्रा मार्गों पर विशेष सतर्कता के साथ 24 घंटे बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित हो।
विद्युत दुर्घटनाओं से बचाव के लिए सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन किया जाए।
मुख्य अभियंता (वितरण) को अल्पकालीन व दीर्घकालीन योजना तत्काल तैयार करने के निर्देश।
बिजली बचत के लिए प्रदेशवासियों से अपील
प्रबन्ध निदेशक, यूपीसीएल ने प्रदेश के सभी उपभोक्ताओं से बिजली की बचत के लिए इन सुझावों का पालन करने की अपील की है:
1. पंखा, ट्यूबलाईट, एसी व फ्रिज जैसे उपकरणों का विवेकपूर्ण उपयोग करें।
2. एसी की सेटिंग 24-25 डिग्री पर रखें।
3. कमरे छोड़ते समय सभी बिजली उपकरण बंद करें।
4. दिन के समय प्राकृतिक रोशनी में अनावश्यक लाइट न जलाएं।
5. गीजर, टीवी, कम्प्यूटर आदि का अनावश्यक उपयोग टालें।
6. बच्चों को भी विद्युत बचत की आदत डालें।