सुरक्षाबलों व आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर
जम्मू। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिला अंतर्गत पड़ने वाले शाहबाद के दूरु क्षेत्र और कुलगाम जिले में दो जगहों पर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई है। इसमें दो आतंकी मारे गए और एक पुलिस कर्मी के घायल होने की सूचना है। उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। अभी दोनों तरफ से रुक-रुक कर फायरिंग चल रही है। आतंकी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकलने की कोशिश में हैं, लेकिन उनका अब बचना मुश्किल है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि कुलगाम जिले के मिरहमा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी को ढेर कर दिया गया। आपरेशन जारी है। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि दो जिलों यानी अनंतनाग और कुलगाम में दो जगहों पर मुठभेड़ चल रही है। कुलगाम एनकाउंटर में अब तक एक आतंकी मारा गया है। दोनों आपरेशन जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को अनंतनाग के दूरु क्षेत्र में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त तलाशी अभियान क्षेत्र दिया। आतंकी खुद को घिरता देख सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। पहले सुरक्षा बलों ने छिपे आतंकियों को आत्मसमर्पण करने को कहा। लेकिन वे नहीं माने और फायरिंग जारी रखी। इस दौरान एक पुलिस कर्मी घायल भी हो गया। उसके बाद सुरक्षा बलों ने कड़ा प्रहार शुरू कर दिया। मुठभेड़ स्थल की तरफ किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है। कितने आतंकी छिपे हैं अभी इस बारे में कुछ स्पष्ट नहीं है। बहरहाल, एक से दो आतंकी घिरे होने का अनुमान है। आतंकी किसी नए आतंकी संगठन के भी होने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है। बहरहाल, आतंकी के खिलाफ सुरक्षाबलों के तेवर से साफ है कि देर रात कर आतंकी ढेर कर दिए जाएंगे। विस्तृत जानकारी का अभी इंतजार है। आपको बता दें कि बीते शनिवार को तीन मुठभेड़ों में पांच आतंकियों के मारे जाने के बाद से आतंकी सुरक्षाबलों पर हमला कर भाग निकलने का लगातार प्रयास कर रहे थे।