उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड में मिले कोरोना के 88 नए मरीज, फैली सनसनी

प्रदेश में नए ओमीक्रोन वेरिएंट के 4 मरीज मिले
देहरादून। कोरोना संक्रमण का असर बढ़ रहा है वैसे ही लोगों के लिए खतरे घंटी बज रही है। प्रदेश में पिछले कई दिनों से लगातार कोरोना मरीजों के आंकड़ों में उछाल आ रहा है। प्रदेश में एक ओर जहां कोरोना के नए ओमीक्रोन वेरिएंट के 4 मरीज मिल चुके हैं। वहीं शुक्रवार को साल के आखिरी दिन 88 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि, 32 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट गए। वहीं, बीते 24 घंटे में एक मरीज की मौत हुई है। प्रदेश में इस समय एक्टिव केसों की संख्या 302 हो गई है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 345087 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 331150 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट 95.96 प्रतिशत है। उत्तराखंड में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7418 पहुंच गया है। डेथ रेट 2.15 प्रतिशत है। शुक्रवार को सबसे ज्यादा देहरादून में 48 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। उधम सिंह नगर में 11 हरिद्वार में 9, नैनीताल में 8, अल्मोड़ा में 5, पौड़ी गढ़वाल में 3, चंपावत में 2, बागेश्वर और चमोली में एक-एक मरीज मिला है। सबसे ज्यादा एक्टिव केस भी इस समय देहरादून में हैं। जहां 135 मरीज कोविड संक्रमित हैं। वहीं उत्तराखंड में ओमीक्रोन वैरिएंट को लेकर अब हर कोरोना मरीज के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग कराने का निर्णय लिया गया है। जिस तरह से प्रदेश में एक बार फिर कोरोना मरीजों के आंकड़ों में बढ़ोत्तरी हो रही है। वह किसी खतरे की घंटी से कम नहीं है। विशेष रूप से देहरादून में एक बार फिर कोरोना के नए मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button