उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड में मिले कोरोना के 1292 मरीज

पांच मरीज की हुई मौत
देहरादून। उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार लोगों पर भारी पड़ रहा है। पिछले कई दिनों से बड़ी संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं। सोमवार को प्रदेश में 1292 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं पांच मरीज की मौत हुई है। कुल मृतकों की संख्या 7429 हो गई है। संक्रमण दर 07-57 प्रतिशत हो गई है। जबकि 294 संक्रमित ठीक हुए हैं। 5009 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।।
सोमवार को प्रदेश में एक दिन में 1292 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। प्रदेश में कोरोना सक्रमितों की संख्या बढ़कर 352177 हो गई है जबकि इनमें से 332949 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी दर 94-54 प्रतिशत पर आ गई है। देहरादून जिले में सबसे अधिक 441 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। नैनीताल में 220, हरिद्वार में 254, पिथौरागढ़ में 12, अल्मोड़ा में 36, ऊधमसिंह नगर में 193, चंपावत में 07, टिहरी में 28, उत्तरकाशी में 09, बागेश्वर में 07, पौड़ी में 56, चमोली में 15, रुद्रप्रयाग में 14 संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या घटी है। प्रदेश में जिन पांच मरीजों की मौत कोरोना से हुई है उनमें देहरादून में चार और एक मरीज की मौत पौड़ी गढ़वाल मेें हुई है। अब तक कोरोना से 7429 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना लगातार प्रदेश में विस्फोट कर रहा है। बीते दिवस 1413 मरीज सामने आए थे। जबकि 8 जनवरी को 1560 मरीज मिले थे। पिछले एक सप्ताह से कोरोना मरीजों को ग्राफ तेजी के साथ बढ़ रहा है। देहरादून में दूसरी लहर की तरह इस बार भी प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। सोमवार को भी यहां सबसे ज्यादा 441 मरीज मिले हैं। राज्य सरकार के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की चुनौतियां बढ़ रही हैं।

उत्तराखण्ड में 60563 को लगा कोविड का टीका

देहरादून। उत्तराखंड में सोमवार को 60563 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई। अब तक 8242291 को सिंगल डोज दी जा चुकी है। जबकि 6606148 को दोनों डोज लग चुकी है। 18 से 44 आयु वर्ग में अब तक 7625944 को सिंगल डोज और 6309459 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। अब तक 15 से 17 आयु वर्ग में 307781 युवाओं का वैक्सीनेशन हो चुका है।

प्रदेश में इस आयु वर्ग में युवाओं को कोरोना से सुरक्षित करने के लिए लगातार वैक्सीनेशन लगाकर सुरक्षा कवच दिया जा रहा है। राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने एक सप्ताह में प्रदेश के सभी 6-28 लाख युवाओं को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा है। वहीं 18 से 44 आयु वर्ग में भी टीकाकरण अभियान लगातार चल रहा है। जल्द से जल्द टीकाकरण पूरा करने का लक्ष्य है। टीकाकरण अभियान लगातार जारी है। प्रदेश में 120550 हैल्थ केयर वर्कर को सिंगल और 115695 को दोनों डोज दी जा चुकी है जबकि 188016 फ्रंटलाईन वर्कर को पहली और 180994 को दोनों डोज दी जा चुकी है। सोमवार को देहरादून में 13479 लोगों को वैक्सीन लगाई गई । 15 से 17 आयु वर्ग में अब तक 52775 युवाओं को वैक्सीन दी जा चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button