भाजपा व कांग्रेस नेताओं को हुआ राज्य बनने का लाभः सिसोदिया
राज्य बनने के बाद निवासियों के सपने चकनाचूर
नई टिहरी। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा के गठबंधन ने 21 साल राज का उत्तराखंड को गर्त में धकेला है। इस अघोषित गठबंधन को तोड़ने के लिए आम आदमी पार्टी ही सक्षम है। कहा कि लखनऊ से उत्तराखंड की दूरी ज्यादा थी, इसलिए यहां के लोगों ने अलग राज्य की परिकल्पना की। लेकिन राज्य बनने के बाद उनके सपने चकनाचूर हो गए।
बुधवार को बौराड़ी में पत्रकार वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य बनने का फायदा सिर्फ बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं को हुआ। भाजपा और कांग्रेस की नूरा-कुश्ती को खत्म करने का समय आ गया है। अब जनता को आप के रूप में मजबूत विकल्प मिल गया है। दिल्ली की तर्ज पर केजरीवाल उत्तराखंड को भी संवारेंगे। कहा कि उत्तराखंड में सरकार बनी तो टिहरी डैम की हिस्सेदारी यूपी से वापस दिलाकर इस राजस्व राशि से निशुल्क बिजली, पानी और रोजगार दिया जाएगा। उन्होंने कुट्टा गांव जाकर डोर टू डोर संपर्क कर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने की अपील की। साथ ही स्थानीय व्यक्ति के यहां पारंपरिक व्यंजनों का भी आनंद लिया। दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा कि उत्तराखंड में बदहाली की जिम्मेदार भाजपा और कांग्रेस है। कांग्रेस सरकार के वक्त भाजपा और भाजपा सरकार के वक्त कांग्रेस के लोग राज्य के संसाधनों पर खुली लूट मचाते हैं। कहा कि 21 साल में दिल्ली में जो भाजपा-कांग्रेस नहीं कर पाई। केजरीवाल ने 5 साल में करके दिखाया। सरकारी स्कूल और स्वास्थ्य सुविधाएं आज दिल्ली में वर्ल्ड क्लास हैं। 5 साल में 10 लाख लोगों को सरकारी रोजगार दिया। कहा कि उत्तराखंड की जनता पूछे 21 साल में कितने रोजगार दिए। कहा कि केजरीवाल ने कर्नल अजय कोठियाल जैसे ईमानदार व्यक्ति को सीएम का चेहरा बनाया है। सरकार बनी को प्रत्येक परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री, बेरोजागरों को नौकरी मिलने तक 5 हजार रूपये भत्ता, प्रत्येक परिवार में 18 साल से ऊपर की महिलाओं को 1 हजार रूपये मासिक भत्ता, शहीद सैनिकों के परिजनों को 1 करोड़ रूपये, पूर्व सैनिकों को सरकारी रोजगार, उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाई जाएगी। प्रेसवार्ता में प्रदेश सह प्रभारी राजीव चौधरी, टिहरी सीट से प्रत्याशी त्रिलोक सिंह नेगी, प्रदेश कार्य समिति सदस्य समीर रतूड़ी व रवीश उनियाल मौजूद थे।
सरकार बनने पर हर गारंटी होगी पूरी
नई टिहरी। सिसोदिया ने कहा कि उत्तराखंड के लिए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने 5 गारंटी दी हैं। हर परिवार को 300 यूनिट बिजली हर महीने मुफ्त मिलेगी ,एक लाख नौकरियां सरकार में युवाओं को दी जाएंगी और जब तक नौकरी नहीं दी जाती तब तक हर युवा को 5000 प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा, उत्तराखंड का नवनिर्माण यहां के पूर्व सैनिकों को साथ लेकर किया जाएगा, हर रिटायर्ड फौजी को सरकार की सेवा में लिया जाएगा इसके अलावा कोई भी जवान अगर शहीद होता है तो उसके परिजनों को 1 करोड की सम्मान राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरे उत्तराखंड के लोगों को आप सरकार मुफ्त तीर्थ यात्रा कराएगी और उत्तराखंड को देश की और दुनिया की आध्यात्मिक राजधानी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से ऊपर की महिलाओं के लिए 1000 प्रति माह भत्ता दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब यहां की जनता कांग्रेस और बीजेपी के मायाजाल में नहीं आने वाली है।