उत्तराखण्ड
प्रदेश में 243 नए केस आए सामने, एक मरीज की हुई मौत
- मरीजों की रिकवरी दर बढ़कर हुई 94 प्रतिशत से ज्यादा
- जनता के साथ ही सरकार को मिल रही राहत
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का असर कम होने के बाद नए मरीजों की संख्या में तेजी कमी आई है। वहीं कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े पर भी लगाम लगी है। शनिवार को प्रदेश में 243 नए कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं एक मरीज की मौत हुई है। प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 1,528 हो गई है। 783 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 1-76 प्रतिशत है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के जारी बुलेटिन के अनुसार एक जनवरी से लेकर अभी तक प्रदेश में 89,989 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 85,362 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 94-86 प्रतिशत है। प्रदेश में इस साल एक जनवरी से अभी तक 252 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। शनिवार को प्रदेश में एक कोरोना मरीजों की मौत राजकीय दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून में हुई है। सबसे ज्यादा देहरादून में 83 कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं, अल्मोड़ा में 6, बागेश्वर में 1, चमोली में 18, चंपावत में 4, हरिद्वार में 54, नैनीताल में 14, पौड़ी में 13, पिथौरागढ़ में 9, टिहरी में 17, उधम सिंह नगर में 7 और उत्तरकाशी में 10 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण से लगातार राहत मिल रही है। तीसरी लहर का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है। नए मरीजों की संख्या में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। वहीं मौतों की संख्या में भी कमी आने से राज्य की जनता को भी राहत मिल रही है।