राष्ट्रीय

थमी कोरोना की रफ्तार, टीकाकरण का आंकड़ा 176.47 करोड़ के पार

केरल में पांच हजार से ज्यादा नए केस मिले
नई दिल्ली। देश में गत एक दिन में कोरोना के 15,102 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4.28 करोड़ से ज्यादा हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों यानी सक्रिय मामलों की संख्या घटकर डेढ़ लाख के करीब आ गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए नवीनतम आंकड़ों के अनुसार देश में 278 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,12,622 हो गई। अभी 1,64,522 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.38 फीसदी है। देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 583 नए मामले सामने आए। इस दौरान कुल संक्रमित लोगों की मौतें दर्ज की गई। यहां सकारात्मकता दर 1.05 फीसदी बनी हुई है, राजधानी में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,344 है।  केरल में कोरोना संक्रमण के कुल 5,023 नए मामले दर्ज किए गए। जिसके बाद राज्य में संक्रमण की कुल संख्या 64,83,773 तक पहुंच गई है। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 188 लोगों की मौतें दर्ज की गई। यहां संक्रमण के कारण अब तक मरने वालों की संख्या 64,591 हो गई है। यहां कोरोना के कुल 47,354 सक्रिय मामले हैं।   तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के कुल 618 नए मामले दर्ज किए गए। इस दौरान कुल 2,153 मरीज संक्रमण से रिकवर हुए, वहीं चार लोगों की मौत हुई। यहां सक्रिय मामलों की कुल संख्या 10,782 बनी हुई है।   मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोविड के 168 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही कुल 255 लोगों ने संक्रमण से रिकवरी भी दर्ज कराई। यहां कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,228 है।  हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में रुब्व्टप्क्19 के 190 नए मामले सामने आए, 141 मरीज ठीक हुए और 7 मरीजों की मौत हुई है। सक्रिय मामले 1,570 हैं। पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों की संख्या में 16,553 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.42 फीसदी हो गई है। नवीनतम आंकड़ों के अनुसार संक्रमण की दैनिक दर 1.28 फीसदी और साप्ताहिक दर 1.80 फीसदी दर्ज की गई। देश में अब तक कुल 4.21 करोड़ लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोरोना से मृत्यु दर 1.20 फीसदी है।  कोविन पोर्टल के शाम छह बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोरोना रोधी वैक्सीन की कुल 176.40 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी हैं। इनमें 96.41 करोड़ पहली, 78.14 करोड़ दूसरी और 1.83 करोड़ सतर्कता डोज शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button