उत्तराखण्ड

और रूद्रप्रयाग के गांव में भूस्खलन से चंद सेंकड़ों में धराशायी हो गई पहाड़ी

  • अचानक आये सारी गांव में भूस्खलन से ग्रामीणों में खौफ
  • भूस्खलन की जद में जिले के सारी-झालीमठ के 11 परिवार,
  • मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया
    रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग जिले के सारी-झालीमठ में अचानक हुए भूस्खलन से गांव खतरे की जदद में आ गया है। भूस्खलन होने से ग्रामीणों में खौफ का माहौल बना हुआ है। घटना के बाद से गांव के 11 परिवार डर के साये में हैं।
    बता दें कि सोमवार सुबह के समय जिले के सारी-झालीमठ गांव में अचानक भूस्खलन हो गया, जिसकी वीडियो ग्रामीणों ने बना दी। वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक गौशाला अचानक से धराशाई हो रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया में डालने के बाद हर तरफ डर का माहौल पैदा हो गया है। हर कोई ग्रामीणों की संत-खबर पूछने लगा। सोशल मीडिया से जिला प्रशासन को सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची। अचानक हुए भूस्खलन से ग्रामीणों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। ग्रामीण धीरज लाल एवं हरेन्द्र कुमार ने कहा कि सारी-झालीमठ के ग्रामीण खतरे की जद में आ गये हैं। उन्होंने बताया कि घटना के बाद प्रशासन की ओर से तहसीलदार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्यवाही शुरू की। वहीं ग्रामीण दमयंती देवी ने कहा कि सुबह के समय हुए भूस्खलन के कारण हालात खौफजदा हो गये हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र सारी के अंतर्गत ग्राम सारी-झालीमठ में भूस्खलन होने के कारण गांव को खतरा पैदा हो गया है, जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुए तहसीलदार, पटवारी एवं आपदा प्रबंधन की टीम सहित तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य किया गया, जिसमें 11 परिवारों को राजकीय प्राथमिक विद्यालय, पंचायत भवन एवं अन्य मकानों में शिफ्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि भूस्खलन में किसी प्रकार की कोई जानमाल एवं पशु की कोई हानि नहीं हुई है। जिन परिवारों को शिफ्ट किया गया है कि उनमें हरेंद्र लाल पुत्र रजी लाल के चार सदस्य हैं। बीरेंद्र लाल पुत्र रजी लाल के परिवार के आठ सदस्य, प्रेम लाल पुत्र गोरिया लाल के नौ सदस्य, धीरज लाल पुत्र गोरिया लाल परिवार के चार सदस्य, अनिल आर्य पुत्र उम्मेद लाल के परिवार के पांच सदस्य, सुरेश चंद्र पुत्र कुंदन लाल के परिवार के पन्द्रह सदस्य, रमेश चंद्र पुत्र कुंदन लाल के परिवार के चार सदस्य, दिनेश चंद्र पुत्र कुंदन लाल के परिवार के चार सदस्य, बृजेश लाल पुत्र कुंदन लाल के परिवार के चार सदस्य, उमेश चंद्र पुत्र कुंदन लाल के परिवार के पांच सदस्य, राकेश कुमार पुत्र बीरेंद्र लाल के परिवार के पांच सदस्य कुल 67 सदस्यों को प्राथमिक विद्यालय, पंचायत भवन एवं अन्य मकानों में शिफ्ट किया गया है तथा उनके पशुओं को भी सुरक्षित स्थानों में शिफ्ट किया गया है। पशुओं के रहने के लिए छः परिवारों को तिरपाल भी उपलब्ध कराई गई है। राहत एवं बचाव कार्य में तहसीलदार मंजू राजपूत, क्षेत्रीय पटवारी, डीडीआरएफ एवं वाईएमएफ की टीम मौजूद थे। वहीं उक्रंाद नेता मोहित डिमरी ने झालीमठ में आये भूस्खलन का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि भूस्खलन के कारण ग्रामीण दहशत में हैं। ग्रामीणों की मदद के लिए उत्तराखण्ड क्रंाति दल हर समय में खड़ा है। प्रशासन को शीघ्र प्रभावितों को मदद के तौर पर फौरी राहत देनी चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button