उत्तराखण्ड

प्रदेश मेें मिले कोरोना के 30 नए मरीज

  • अभीतक प्रदेश में मिल चुके 91, 621 मरीज
  • एक्टिव केसों की संख्या पहुंची 535
    देहरादून। उत्तराखण्ड में कोरोना संक्ऱमण का असर धीरे-धीरे समाप्ति की ओर आ रहा है। नए मामलों में तेजी के साथ कमी आ रही है। जबकि मौतों के सिलसिले भी लगभग रूक गया है। रविवार को प्रदेश में कोरोना के 30 नए मरीज मिले हैं। एक्टिव केसों की संख्या 535 हो गई है। प्रदेश में 32 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। पिछले 24 घंटे में किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 0.52 प्रतिशत है।
    उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग से जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार एक जनवरी से लेकर अभीतक प्रदेश में 91,621 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 87,613 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 95.63 प्रतिशत है। वहीं, अब तक 268 मरीजों की मौत हुई है।
    रविवार को एकबार फिर सबसे ज्यादा देहरादून में 20 कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं, बागेश्वर में 2, चंपावत में 1, हरिद्वार में 3, पौड़ी गढ़वाल में 2 और रुद्रप्रयाग में 2 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि अल्मोड़ा, चमोली, नैनीताल , पिथौरागढ़,टिहरी गढ़वाल, उधमसिंहनगर और उत्तरकाशी में कोई नया मरीज नहीं मिला है।

प्रदेश में 3660 लोगों को लगा कोरोना का टीका
देहरादून। उत्तराखंड में रविवार को 3660 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई। अब तक 8579711 को सिंगल डोज दी जा चुकी है। जबकि 7941926 को दोनों डोज लग चुकी है। 18 से 44 आयु वर्ग में अब तक 7803724 को सिंगल डोज और 7365638 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। प्रदेश में 15 से 17 आयु वर्ग में रविवार को 466979 युवाओं का वैक्सीनेशन हुआ। प्रदेश में इस आयु वर्ग में अब तक 268408 को टीका लग चुका है। युवाओं को कोरोना से सुरक्षित करने के लिए लगातार वैक्सीनेशन लगाकर सुरक्षा कवच दिया जा रहा है। 18 से 44 आयु वर्ग में भी टीकाकरण अभियान लगातार चल रहा है। जल्द से जल्द टीकाकरण पूरा करने का लक्ष्य है। टीकाकरण अभियान लगातार जारी है। प्रदेश में 120659 हैल्थ केयर वर्कर को सिंगल और 119776 को दोनों डोज दी जा चुकी है जबकि 188349 फ्रंटलाईन वर्कर को पहली और 188104 को दोनों डोज दी जा चुकी है। शनिवार को प्रदेश में 678 को बूस्टर डोज दी गई। अब तक प्रदेश में 401459 लोगोें को बूस्टर डोज दी जा चुकी है। 2982 को पहली और दूसरी प्रीकोशन डोज दी गई। प्रदेश में टीकाकरण अभियान लगातार जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button