तीसरे विश्व युद्ध की हो चुकी है शुरूआत: जेलेंस्की
रूस-यूक्रेन के बीच पिछले तीन हफ्तों से जंग है जारी
कीव। रूस-यूक्रेन के बीच पिछले तीन हफ्तों से जंग जारी है। अगर जल्द ही इसका हल न निकला तो दुनिया तीसरे विश्व युद्ध में प्रवेश कर जाएगी। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत हो चुकी है। अमरीकी कांग्रेस को दिए अपने भावुक संबोधन में जेलेंस्की ने कहा कि वह सैकड़ों बच्चों पर रूसी कार्रवाई को देखकर निराश हो चुके हैं। रूस ने तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत कर दी है। जेलेंस्की ने कहा कि 80 साल पहले हम यह देख चुके हैं, जब दूसरा विश्व युद्ध शुरू हो गया था और कोई भी इसे लेकर भविष्यवाणी नहीं कर पाया था।
जेलेंस्की ने कहा कि उन्हें बाइडन को यूक्रेन में आमंत्रित करने में खुशी होगी। उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रपति पद को नहीं छोड़ेंगे, अगर रूस सीजफायर समझौते के रूप में उनके सामने इस तरह की शर्त रखता है।