इमरान को सुप्रीम कोर्ट से झटका
अविश्वास प्रस्ताव पर बागी सांसदों के भी गिने जाएंगे वोट
इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल ने सुनवाई में इमरान खान सरकार को बड़ा झटका दे दिया। उन्होंने संविधान का हवाला देते हुए कहा कि कोई भी सांसद अपनी पार्टी के खिलाफ जाकर अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कर सकता है। बता दें कि पाकिस्तान की पॉलिटिकल क्राइसिस में एक नया पेंच फंस गया है। सरकार का कहना है कि यदि बागी सांसद अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष का साथ देंगे, तो उन्हें संसद से डिसक्वालिफाई किया जा सकता है। हालांकि चीफ जस्टिस का कहना है कि संविधान में ऐसा कुछ नहीं कहा गया है। फिलहाल इस मुद्दे पर चर्चा जारी है। पाकिस्तान से लगातार ऐसी रिपोट्र्स आ रही हैं कि पीएम इमरान खान की सरकार कभी भी गिर सकती है। बता दें कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इनसाफ पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं है। ऐसे में पार्टी गठबंधन की सरकार चला रही है। अब पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद ने बताया है कि इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान तीन या 4 अप्रैल को होने की संभावना है। इस्लामाबाद में रशीद ने कहा है कि अविश्वास प्रस्ताव लाकर विपक्ष ने असल में इमरान खान की मदद की है। अविश्वास प्रस्ताव के कारण इमरान खान की लोकप्रियता और बढ़ गई है। रशीद ने कहा है कि मैंने इमरान खान से जल्द चुनाव करवाने की अपील की है। उन्होंने सफाई देते हुए कहा है कि जल्द चुनाव का विचार उनकी अपनी राय थी और इसे पकिस्तान तहरीक-ए-इनसाफ के रुख के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए।